Viral Video: गेंदबाज की आग उगलती गेंद से बल्लेबाज का टूटा बल्ला, हैरतअंगेज अंदाज में बिखर गए स्टंप्स, फिर भी नहीं हुआ आउट

COMEDY MOMENTS IN CRICKET: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसे देखकर आपकी आंखे खुली की खुली रह जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
बल्लेबाज का टूटा बल्ला और हो गया हिट विकेट

strange cricket video viral: कभी-कभी क्रिकेट के मैदान पर कुछ ऐसी घटनाएं होती है जिसे देखकर आपकी आंखें खुली की खुली रह जाती है. आपको यकीन ही नहीं होता है कि मैदान पर ऐसी भी घटनाएं हो सकती है. ऐसा ही कुछ क्रिकेट के मैदान पर देखने को मिला है, जहां बल्लेबाज गेंदबाज की गेंद को खेलने के क्रम में अपना बल्ला तोड़ बैठता है और साथ ही हिट विकेट हो जाता है, लेकिन अंपायर उसे आउट नहीं देते हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, होता ये कि गेंदबाज की आग उगलती हुई गेंद को खेलने की कोशिश में बल्लेबाज का बल्ला टूट जाता है और टूटा हुआ हिस्सा स्टंप में जाकर लग जाता है. स्टंप पर बल्ले का टूटा हुआ हिस्सा लगने से स्टंप्स पर रखी बेल्स गिर जाती है. लेकिन बल्लेबाज नॉट आउट रहता है. दरअसल, जिस गेंद पर यह घटना हुआ वह गेंद नो बॉल रहती है जिसके कारण बल्लेबाज आउट नहीं होता है. यह घटना काउंटी चैंपियनशिप में खेले गए समरसेट और केंट के बीच डिवीजन 1 के मैच के घटित होती है. 

बल्लेबाज लुईस गोल्ड्सवर्थी गेंदबाज जस सिंह की गेंद का सामना करने के दौरान उनका बल्ले का एक हिस्सा टूटा जाता है और टूटा हुआ सीधे स्टंप पर जा लगती है. ऐसा देखकर बल्लेबाज को लगता है कि बल्लेबाज हिट विकेट हो गया है लेकिन दुर्भाग्य से वह गेंद नो बॉल रहती है. और बल्लेबाज आउट होने से बच जाता है. बता दें कि अगर यह गेंद नो बॉल नहीं रहती तो शायद बल्लेबाज को हिट विकेट आउट दिया जा सकता था. 

Advertisement

"विराट और सचिन स्पेशल खिलाड़ी हैं क्योंकि..." मांजरेकर ने दोनों खिलाड़ियों के बीच समान गुणों को बयां किया

"करुण नायर की किस्मत ने नहीं दिया साथ लेकिन हिम्मत नहीं हारे, अब काउंटी क्रिकेट में मचा रहे धमाल, ऐसी बल्लेबाजी कर ठोक डाले इतने रन

Advertisement

Advertisement

बता दें कि जब  गोल्ड्सवर्दी  आउट होने से बचे थे तो उस समय वो क्रीज पर 142 गेंद में 79 रन बनाकर खेल रहे थे. इस जीवनदान का फायदा उठाते हुए बल्लेबाज ने फिर शानदार बल्लेबाजी की और 122 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 12 चौके जमाए. सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि बाद में  गोल्ड्सवर्दी का विकेट भी जसकरण ने ही हासिल किया. समरसेट ने इसके बाद चार विकेट पर 404 रन का बड़ा स्कोर बनाया था.  टॉम कोहलर-कैडमोर 68 रन बनाकर नाबाद  बल्लेबाजी कर रहे थे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: 9 Terror Camps तबाह, 100 आतंकी ढेर, Operation Sindoor पर DGMO बोले
Topics mentioned in this article