CM योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में PM मोदी को गुलाबी मीनाकारी से निर्मित भगवान श्रीराम मंदिर की अनुकृति भेंट की. यह अनुकृति 108 दिनों में बनी, जिसमें दो किलोग्राम चांदी, सोना और हीरे का उपयोग हुआ है. राम मंदिर की इस प्रतिकृति में 108 भाग हैं और निर्माण के दौरान राम धुन का लगातार जाप हुआ.