अमेरिका ने वेनेजुएला पर नार्को टेररिज्म रोकने के बहाने से हमला किया लेकिन असली मकसद कुछ और ही है. वेनेजुएला के पास दुनिया का सबसे बड़ा तेल भंडार है लेकिन आधारभूत ढांचे की कमी के कारण उत्पादन कम है. वेनेजुएला पर हमले का कारण तेल भंडार नहीं है. असल कारण डॉलर को वैश्विक अर्थव्यवस्था में केंद्रीय बनाए रखना है.