210 टन वजनी और 33 फुट ऊंची शिवलिंग बिहार के गोपालगंज जिले से गुजरती हुई मोतिहारी के लिए रवाना हुई. गोपालगंज के डुमरिया पुल की जांच के बाद पता चला कि यह भारी शिवलिंग पुल से सुरक्षित होकर गुजर सकता है. डुमरिया पुल की मजबूती को लेकर प्रशासन और इंजीनियरों की टीम ने कई दिनों तक निगरानी और जांच की थी.