बांग्लादेश के झेनैदाह जिले में एक हिंदू विधवा महिला के साथ नादिपारा इलाके में दरिंदगी की घटना हुई है. महिला ने कालिगंज पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई जिसमें आरोपियों पर घर में घुसकर रेप करने का आरोप है. आरोपी शाहिन और उसके साथी ने महिला के बाल काटे, उसे पेड़ से बांधा और घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया.