WATCH: बाबर आजम देखते रहे, बहुत ही खूबसूरत गेंद उन्हें लूट ले गई, फैंस का दिल टूटा

Australia vs Pakistan, 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया की 79 रन की जीत में बाबर आजम का विकेट बहुत ही अहम साबित हुआ

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Babar Azam: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान आलोचकों के निशाने पर हैं
नई दिल्ली:

Aus vs Pak 2nd Test:  मेहमान पाकिस्तान टीम मेलबर्न (MCG) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को दूसरा टेस्ट मैच 79 रन रन से हार गई. पेसर शाहिद आफरीदी और हमजा के शानदार चटकाए गए चार-चार विकेटों से पाकिस्तान बल्लेबाजों को दूसरी पारी में जीत दर्ज करने के लिए 317 रन बनाने थे, लेकिन इस स्कोर की चुनौती पर कंगारू कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) के तेवर ज्यादा भारी पड़े और ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 79 रन से हराकर 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली. मैच के बाद सोशल मीडिया पर पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के आउट होने का विजुअल बहुत ही ज्यादा वायरल हो रहा है, जिसमें वह हेजलवुड की बहुत ही खूबसूरत इनस्विंगर पर आउट हुए, जो टेस्ट क्रिकेट में यदा-कदा ही देखने को मिलती है.

चौथे दिन चायकाल के बाद हैजलवुड ने अपनी तीखी  स्विंग से पाकिस्तानी दिग्गजों बल्लेबाजों को हैरान कर दिया. इस दौरान उन्होंने लगातार चौबीस गेंद खाली फेंकीं. और इस दौरान बाबर आजम को ऐसे आउट किया कि पूर्व कप्तान बस देखते रह गए. यह गेंद हल्का सा रिवर्स स्विंग तो हुआ ही, तो वहीं टप्पा खान के बाद नीचा रहते हुए बहुत ही ज्यादा अंदर आया. और बाबर आजम के बल्ले और पैड के बीच से निकलकर उन्हें हैरान कर गया.फैंस भी जमकर कमेंट कर रहे हैं

चाहने वालों को हमेशा ही ऐसा लगता है

फैंस की पीड़ा समझिए आप

Featured Video Of The Day
Illegal Migrants: अपने घर, देश से उखड़े 12 Crore से ज़्यादा लोगों की समस्या कौन सुनेगा? | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article