कैसी पहेली है ये ! अश्विन की रहस्यमयी गेंद , बेन स्टोक्स का माथा चकराया, ऐसे हुए बोल्ड, Video

Watch Ashwin vs Ben Stokes: वहीं, अश्विन अब 500 विकेट लेने के करीब पहुंच रहे हैं. अबतक अश्विन ने ये खबर लिखे जाने तक 495 विकेट चटका चुके हैं. इससे पहले बात करें तो भारत ने पहली पारी में 436 रन बनाए थे.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
India vs England 1st Test, अश्विन का कमाल

Ashwin vs Ben Stokes : हैदराबाद की पिच पर अश्विन (Ashwin) का मैजिक देखने को मिला है. अब इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान अश्विन ने बेन स्टोक्स (Ben Stokes IND vs ENG)  को अपनी रहस्यमयी गेंद पर चकमा देखकर पवेलियन की राह दिखाई है. अश्विन ने इंग्लैंड कप्तान बेन स्टोक्स को बोल्ड कर पवेलियन पहुंचाया. अश्विन के द्वारा फेंकी  गई गेंद बल्लेबाज के लिए रहस्य बन गई थी. यही कारण था कि गेंद को खेलने के बाद भी अपना स्टंप स्टोक्स नहीं बचा पाए. बेन स्टोक्स जिस गेंद पर बोल्ड हुए हैं उस गेंद का वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है. 

बता दें कि टेस्ट में अश्विन ने 12वीं बार बेन स्टोक्स को अपना शिकार बनाया है. वहीं, 11 बार अश्विन ने टेस्ट में वॉर्नर को आउट किया है. इसके अलावा एलिस्टेयर कुक को भी अश्विन ने टेस्ट में 9 बार अपना शिकार बनाने में सफलता हासिल की है. 

Advertisement

'ये तूने क्या किया', Jadeja का MAGIC देखकर बेयरस्टो की आंखे खुली की खुली रह गई , बोल्ड होने पर गेंदबाज को देखते रह गए

Advertisement

अश्विन द्वारा टेस्ट में सबसे ज्यादा बार आउट होने वाले बल्लेबाज

12 स्टोक्स*
11 वार्नर
9 कुक

वहीं, अश्विन अब 500 विकेट लेने के करीब पहुंच रहे हैं. अबतक अश्विन ने ये खबर लिखे जाने तक 495 विकेट चटका चुके हैं. इससे पहले बात करें तो भारत ने पहली पारी में 436 रन बनाए थे. पहली पारी के आधार पर भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 190 रन की बढ़त बना ली थी. भारत की ओर से पहली पारी में जडेजा ने सबसे ज्यादा 87 रन की पारी खेली थी तो वहीं केएल राहुल ने 86 रन बनाए थे. इसके अलावा 80 रन की पारी यशस्वी जायसवाल खेलने में सफल रहे थे. इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लेने का कमाल कर दिखाया था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश