Ashwin vs Ben Stokes : हैदराबाद की पिच पर अश्विन (Ashwin) का मैजिक देखने को मिला है. अब इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान अश्विन ने बेन स्टोक्स (Ben Stokes IND vs ENG) को अपनी रहस्यमयी गेंद पर चकमा देखकर पवेलियन की राह दिखाई है. अश्विन ने इंग्लैंड कप्तान बेन स्टोक्स को बोल्ड कर पवेलियन पहुंचाया. अश्विन के द्वारा फेंकी गई गेंद बल्लेबाज के लिए रहस्य बन गई थी. यही कारण था कि गेंद को खेलने के बाद भी अपना स्टंप स्टोक्स नहीं बचा पाए. बेन स्टोक्स जिस गेंद पर बोल्ड हुए हैं उस गेंद का वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है.
बता दें कि टेस्ट में अश्विन ने 12वीं बार बेन स्टोक्स को अपना शिकार बनाया है. वहीं, 11 बार अश्विन ने टेस्ट में वॉर्नर को आउट किया है. इसके अलावा एलिस्टेयर कुक को भी अश्विन ने टेस्ट में 9 बार अपना शिकार बनाने में सफलता हासिल की है.
अश्विन द्वारा टेस्ट में सबसे ज्यादा बार आउट होने वाले बल्लेबाज
12 स्टोक्स*
11 वार्नर
9 कुक
वहीं, अश्विन अब 500 विकेट लेने के करीब पहुंच रहे हैं. अबतक अश्विन ने ये खबर लिखे जाने तक 495 विकेट चटका चुके हैं. इससे पहले बात करें तो भारत ने पहली पारी में 436 रन बनाए थे. पहली पारी के आधार पर भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 190 रन की बढ़त बना ली थी. भारत की ओर से पहली पारी में जडेजा ने सबसे ज्यादा 87 रन की पारी खेली थी तो वहीं केएल राहुल ने 86 रन बनाए थे. इसके अलावा 80 रन की पारी यशस्वी जायसवाल खेलने में सफल रहे थे. इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लेने का कमाल कर दिखाया था.