"वनडे क्रिकेट को हमेशा के लिये खत्म कर दें, टी20 क्रिकेट आसान है, चार घंटे में खेल खत्म"

मुझे लगता है कि वनडे क्रिकेट खत्म होना चाहिये . इंग्लैंड में स्टेडियम खचाखच भरे होते हैं लेकिन भारत , पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका में वनडे क्रिकेट में स्टेडियम खाली रहते हैं .

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
टी20 क्रिकेट आसान है . चार घंटे में खेल खत्म
नई दिल्ली:

पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) का मानना है कि वनडे क्रिकेट अब पुराना हो गया है और प्रशासकों को इसे खत्म कर देना चाहिये  इंग्लैंड के हरफनमौला बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के वनडे क्रिकेट से अचानक संन्यास लेने के बाद अकरम ने यह बयान दिया है . इसके बाद से ही 50 ओवरों के क्रिकेट के अस्तित्व को लेकर चर्चा छिड़ी हुई है .

अकरम (Wasim Akram) ने वॉनी एंड टफर्स क्रिकेट क्लब पॉडकास्ट में कहा मुझे लगता है कि वनडे क्रिकेट खत्म होना चाहिये . इंग्लैंड में स्टेडियम खचाखच भरे होते हैं लेकिन भारत , पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका में वनडे क्रिकेट में स्टेडियम खाली रहते हैं . उन्होंने कहा  सिर्फ नाम के लिये वनडे क्रिकेट कराया जा रहा है . यह प्रारूप अब पुराना हो गया है .अकरम (Wasim Akram) ने कहा स्टोक्स का वनडे क्रिकेट छोड़ने का फैसला दुखद है लेकिन मैं उसके साथ हूं . एक कमेंटेटर के तौर पर भी वनडे क्रिकेट अब खिंच रहा है . खासकर टी20 के आने के बाद . आप खिलाड़ी की दशा समझ सकते हैं . 50 ओवर बहुत होते हैं .

भारत की ‘B' टीम के खिलाफ ODI सीरीज से पहले विंडीज कोच को सता रही है ये चिंता 

वेस्टइंडीज में टीम इंडिया की एक ‘दिवानी' ने Shreyas Iyer के लिए दो घंटे बारिश में इंतजार किया-Video

VIDEO: चेतेश्वर पुजारा के लिए तालियों से गूंजा ‘क्रिकेट का घर' Lord's, यादगार पारी के लिए मिला ऐसा सम्मान

उन्होंने कहा टी20 क्रिकेट आसान है . चार घंटे में खेल खत्म . दुनिया भर में इतनी लीग हो रही है और इतना पैसा है . यह आधुनिक क्रिकेट का हिस्सा है .टी20 या टेस्ट क्रिकेट . वनडे क्रिकेट खत्म होने वाला है .अकरम ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट अभी भी किसी खिलाड़ी के लिये सर्वोपरि है . उन्होंने कहा टेस्ट क्रिकेट में जंग के भीतर जंग है . मेरी पसंद हमेशा से टेस्ट क्रिकेट रहा है . वनडे मजेदार होता था लेकिन टेस्ट क्रिकेट से ही खिलाड़ी की पहचान होती है .

Advertisement

Featured Video Of The Day
Budget 2025 के बाद FM Niramala Sitharaman का Sanjay Puglia के साथ NDTV पर पहला Exclusive Interview
Topics mentioned in this article