"प्रोटीन की कमी नहीं..." वीरेंद्र सहवाग ने दिया पाकिस्तान को लेकर दिया ऐसा बयान, जिसने मचाई खलबली

Virender Sehwag on Fakhar Zaman: पाकिस्तान की इस जीत के बाद सहवाग के लिए यह सोचना मुश्किल हो गया कि पाकिस्तान टीम ने जारी टूर्नामेंट में अधिकतक मुकाबलों में सलामी बल्लेबाज को बेंच पर बिठाने रखने का फैसला लिया था

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
PAK vs NZ: वीरेंद्र सहवाग ने दिया पाकिस्तान को लेकर दिया ऐसा बयान

Virender Sehwag on Fakhar Zaman: भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी फखर जमान (Fakhar Zaman) की तारीफ की, जिन्होंने अकेले दम पर टीम की विश्व कप सेमीफाइनल की उम्मीद बरकरार रखी. फखर के शतक ने पाकिस्तान को बारिश से प्रभावित मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराने में मदद की. पाकिस्तान की यह जीत विश्व कप में उसके सेमीफाइनल की उम्मीद को बरकरार रखने के लिए काफी अहम रही. पाकिस्तान की इस जीत के बाद सहवाग के लिए यह सोचना मुश्किल हो गया कि पाकिस्तान टीम ने जारी टूर्नामेंट में अधिकतक मुकाबलों में सलामी बल्लेबाज को बेंच पर बिठाने रखने का फैसला लिया था. फखर ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उसके बाद सहवाग ने पाकिस्तान टीम के फैसले की आलोचना की है.

न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 401 रन बनाए थे और पाकिस्तान को जीत के लिए 402 रनों का स्कोर दिया था. फखर ने 81 गेंदों में 126 रनों की पारी खेली जिससे पाकिस्तान ने 21 रनों डीएलएस मेथड से मुकाबला जीत लिया. सहवाग ने सोशल मीडिया पर कहा कि पाकिस्तान टीम में 'प्रोटीन' की नहीं बल्कि 'साहस' की कमी है. सहवाग ने इमाम-उल-हक के उस बयान का जिक्र किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके साथियों को अधिक प्रोटीन और कम कार्ब्स खाने की जरूरत है.

Advertisement

सहवाग ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया,"फखर जमान ने क्या पारी खेली, अब तक पाकिस्तान के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज. किस दिमाग ने उन्हें टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ हिस्से के लिए बेंच पर रखा, भगवान जाने. प्रोटीन की भी कमी नहीं, जज्बे की भी." फखर ज़मान को उनके शानदार शतक के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया. लेकिन, बारिश ने पाकिस्तान की जीत में भूमिका निभाई, ज़मान ने स्वीकार किया कि उनके साथी बेंगलुरु में बारिश जारी रहने की उम्मीद कर रहे थे.

Advertisement

पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपना आखिरी मैच बड़े अंतर से जीतना होगा और उम्मीद करनी होगी कि न्यूजीलैंड को उसके आखिरी मैच में श्रीलंका से हार मिले. इसके अलावा अफगानिस्तान अपने आखिरी मुकाबले हार जाए, अगर यह सभी समीकरण होते हैं तो पाकिस्तान जारी विश्व कप में सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम बन जाएगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: World Cup 2023: श्रीलंका-बांग्लादेश मैच में मचा बवाल, एंजेलो मैथ्यूज को दिया गया  time-out, अंपायर से भिड़े

यह भी पढ़ें: "DRS को लेकर हेरा फेरी हो रही..", पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर का फिर ठनका माथा, अब अपने इस बेतुके बयान से मचाई हलचल

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: Samajwadi Party से Friendly Fight पर क्या करेगी Congress?
Topics mentioned in this article