विराट ने बीसीसीआई और सेलेक्टरों को रोहित शर्मा को उप-कप्तान पद से हटाने का सुझाव दिया, Reports

विराट (Virat Kohli) के फैसले के पीछे बीसीसीआई के एक सूत्र ने एक वेबसाइट से बातचीत में कहा कि विराट जानते थे कि उन्हें सफेद गेंद के फॉर्मेटों की कप्तानी से हटा दिया जाएगा. अगर टीम टी20 विश्व कप में बेहतर नहीं करती है, तो उन्हें सफेद गेंद के नेतृत्व से हाथ धोना ही होगा

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
विराट कोहली पर कप्तानी छोड़ने का दबाव काफी समय से बन रहा था
नयी दिल्ली:

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने वीरवार को विश्व कप (T20 World Cup) के बाद टी20 फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ने का फैसला कर अपने चाहने वालों को चौंका दिया. बहरहाल, कुछ रिपोर्टों और सूत्रों के हवाले से खबरें इस तरह की भी आ रही हैं कि विराट ने बीसीसीआई (BCCI) और सेलेक्टरों को सुझाव दिया है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को व्हाइट-बॉल फॉर्मेट के संस्करणों के उप-कप्तान पद से हटा दिया जाए. सूत्रों के अनुसार विराट केएल राहुल को वनडे और ऋषभ पंत को टी20 में उप-कप्तान पद पर चाहते हैं और इसके पीछे उन्होंने बोर्ड को अपने तर्क भी दिए हैं. अब बीसीसीआई विराट की बात मानता है या नहीं, यह देखने वाली बात होगी. 

विराट के सुझाव के पीछे वजह यह है कि रोहित शर्मा 34 साल के हो चुके हैं और भविष्य के लिहाज से ऐसा खिलाड़ी टीम का उप-कप्तान हो जो आने वाले सालों में लंबे समय तक कप्तान पद पर योगदान दे सके. बहरहाल, विश्व कप के बाद टी20 की कप्तानी छोड़ने का फैसला लेटर के जरिए सुनाते हुए कहा कि यह एक ऐसा फैसला रहा, जिस तक पहुंचने में उन्हें बहुत ही ज्यादा समय लगा. और फैसला लेने से पहले उन्होंने अपने "नजदीकी लोगों", रवि शास्त्री और रोहित शर्मा के साथ भी विमर्श किया. 

ये भी पढ़ें 

आईपीएल के दूसरे चरण में इन 5 बड़े रिकॉर्डों पर है दिग्गजों की नजर

इस वजह से इंग्लैंड के क्रिकेटर एशेज सीरीज का बहिष्कार करने के लिए तैयार

गंभीर ने बतायी वजह है कि क्यों उन्होंने एबी डिविलियर्स जैसा बल्लेबाज नहीं देखा

ये 4 विराट सवाल लगातार कप्तान कोहली का विश्व कप में पीछा करेंगे

बहरहाल, विराट के फैसले के पीछे बीसीसीआई के एक सूत्र ने एक वेबसाइट से बातचीत में कहा कि विराट जानते थे कि उन्हें सफेद गेंद के फॉर्मेटों की कप्तानी से हटा दिया जाएगा. अगर टीम टी20 विश्व कप में बेहतर नहीं करती है, तो उन्हें सफेद गेंद के नेतृत्व से हाथ धोना ही होगा. सूत्र ने कहा कि अब कप्तानी छोड़ने की बात कहकर विराट ने खुद के ऊपर थोड़ा दबाव कम कर लिया है क्योंकि इससे यह संदेश जाएगा कि वह यहां खुद अपनी शर्तों पर हैं.  

Advertisement

बीसीसीआई सूत्र ने यह भी दावा किया कि कोहली कभी भी संवाद के लिए उपलब्ध नहीं रहते. एमएस धोनी के मामले उनका कमरा चौबीसों घंटे खुला रहता था और खिलाड़ी उनके कमर में आकर वीडियो गेम खेल सकते थे, खाना खा सकते थे और माही से जरूरत पड़ने पर अपने खेल को लेकर बात कर सकते थे, लेकिन मैदान के बाहर कोहली से संवाद कायम कर पाना लगभग असंभव है. सूत्र ने कहा कि रोहित में एमएस के लक्षण हैं, लेकिन यह अलग तरह से हैं. वह जूनियर खिलाड़ियों को खाने पर लेकर जाते हैं. जब वे बुरे दौर से गुजर रहे होते हैं, तो उनके साथ बात कर उनका हौसला बढ़ाते हैं और खिलाड़ी की मनोदशा के बारे में जानने की पूरी कोशिश करते हैं. 

Advertisement

VIDEO: ICC T20 World Cup : महेंद्र सिंह धोनी होंगे टीम इंडिया के मेंटॉर, BCCI ने किया ऐलान . ​

Advertisement
Featured Video Of The Day
Safdar Hashmi: नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समाज की आवाज़ बने, जानें पूरी कहानी | NDTV India