कोहली की गई वनडे की कप्तानी तो PAK का यह दिग्गज चौंका, बोला अब टेस्ट की भी जाएगी ..

विराट कोहली (Virat Kohli) को वनडे की कप्तानी पद से हटा दिया गया है. कोहली की जगह अब रोहित शर्मा वनडे और टी-20 की कप्तानी करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
कोहली की वनडे की कप्तानी जाने पर दानिश कनेरिया ने किया रिएक्ट

विराट कोहली (Virat Kohli) को वनडे की कप्तानी पद से हटा दिया गया है. कोहली की जगह अब रोहित शर्मा वनडे और टी-20 की कप्तानी करेंगे. एक तरफ जहां कोहली ने अपने मन से ही टी-20 की कप्तानी पद से खुद को आजाद किया था लेकिन अब रिपोर्ट में यह बात सामने आ रही है कि वनडे में कोहली कप्तानी करना चाहते थे लेकिन बीसीसीआई (BCCI) ने फैसला लेते हुए उन्हें वनडे की कप्तानी से हटा दिया है. अब कोहली के कप्तानी पद से हटने कोलेकर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज स्पिनर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने अपनी राय दी है और कहा है कि बीसीसीआई ने जो यह फैसला लिया है वो गलत है. बीसीसीआई ने कोहली केसाथ गलत बर्ताव किया है. कनेरिया ने अपने यू-ट्यूब पर अपनी राय इस प्रकरण पर डाली है. कनेरिया ने अपनेवीडियो में कहा है कि कोहली की वनडे में कप्तानी रिकॉर्ड शानदार रही है. वह एक महान बल्लेबाज है. बीसीसीआई को उनसे पूछ कर यह फैसला लेनी चाहिए थी. कोहली भारतीय क्रिकेट में बड़ा नाम है और उसे वह रिस्पेक्ट मिलनी चाहिए थी. 

BBL 2021: एडम जंपा ने किया करिश्मा, ऐसे पलट दी हारी हुई बाजी, विरोधी खिलाड़ी को नहीं हुआ यकीन..देखें Video

पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर ने कहा कि , जब मैंने राहुल को कोच के रूप में भारतीय टीम में देखा तो मुझे पहलेसे ही एहसास हो गया था कि दोनों  के बीच कप्तान और कोच का सेटअप नहीं हो पाएगा और आखिरकार ऐसा ही नहीं. अब रोहित छोटे फॉर्मेट में कप्तानी करेंगे. दानिश कनेरिया ने अपने वीडियो में ये भी कहा कि आने वाले समय में मुझे लगता है कि कोहली से टेस्ट की भी कप्तानी  जाएगी. कनेरिया ने सीधे तौर पर कहा है कि कोहली ने काफी रन बनाए हैं.

Advertisement

The Ashes: एलेक्स कैरी ने World Record बनाकर रचा इतिहास, डेब्यू टेस्ट में ऐसा कमाल करने वाले पहले विकेटकीपर बने

Advertisement

भले ही उनके लिए टी-20 वर्ल्ड कप अच्छा नहीं रहा लेकिन उनकी शख्सियत काफी बड़ी है. बीसीसीआई को सबसे पहले अपने फैसले को लेकर उनसे बात करनी चाहिए थी. कोहली की भी बात सुननी चाहिए थे. बीसीसीआई ने एक बड़े खिलाड़ी के साथ गलत किया है.  दानिश ने कहा कि  राहुल द्रविड़ को कोच बनाने के पीछे बीसीसीआई ने खिचड़ी पकाई थी. पहलेसे ही बीसीसीआई ने ठान लिया था कि वो कप्तान के तौर पर कोहली को नहीं बल्कि रोहित को चाह रहे हैं.

Advertisement

The Ashes: गेंदबाज ने जो रूट को फंसा दिया, खेलते ही हो गए आउट, बल्लेबाज के उड़े होश, देखें Video

Advertisement

हालांकि कनेरिया ने कहा कि रोहित यकीनन एक अच्छे कप्तान साबित हो सकते हैं. उसने मुंबई इंडियंस के लिए कप्तानी करके खुद को साबित किया है. कनेरिया ने कहा कि कोहली का आईसीसी ट्रॉफी अपने कप्तानी में न जीतना और आईपीएल में आरसीबी को खिताब न दिला पाना, एक बड़ा कारण रहा कि उन्हें छोटे फॉर्मेट की कप्तानी से हाथ धोना प़ड़ा.

विराट कोहली से किसने छीनी कप्तानी?.

Featured Video Of The Day
Mumbai का नया 'अंडरवर्ल्ड', 8 महीने में 1200 करोड़ पर डाका | Inside The Cyber Underworld