पाकिस्तान में इमरान खान की हालत और सुरक्षा को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की चर्चाएं और आरोप लगाए जा रहे हैं. इमरान खान की बहन अलीमा खान ने कहा है कि छह से सात महीने से उन्हें इमरान से मिलने की अनुमति नहीं दी जा रही है. जेल प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इमरान की जेल बदलने की खबर गलत है और उन्हें जरूरी मेडिकल सुविधाएं मिल रही हैं.