ठंड के आने पर देसी अंडों की मांग बढ़ गई है और दिल्ली में देसी अंडे की कीमत सफेद अंडे से अधिक है. मुरादाबाद जिले में खाद्य सुरक्षा विभाग ने नकली देसी अंडों का बड़ा खुलासा करते हुए छापेमारी की है. गोदाम में सफेद अंडों को आर्टिफिशियल कलर और केमिकल से रंगकर महंगे दामों पर देसी अंडे के रूप में बेचा जाना था.