IND vs ENG: भारत को झटका, पहले दो टेस्ट मैचों से बाहर हुए विराट कोहली

Virat Kohli: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारत को तगड़ा झटका लगा है. कोहली पहले दो टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
India vs England: विराट कोहली पहले दो टेस्ट से बाहर

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) 'व्यक्तिगत कारणों' के चलते इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG)  पहले दो टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार को एक बयान के जरिए इसकी पुष्टि की है. बता दें कि 25 जनवरी को हैदराबाद में पहला टेस्ट मैच खेला जाने वाला है. विराट के टेस्ट सीरीज से बाहर होने के बाद अबतक बीसीसीआई ने उनके रिप्लेसमेंट के लिए किसी दूसरे खिलाड़ी के नाम का ऐलान नहीं किया है. 

बीसीसीआई ने बयान में कहा है कि  "विराट कोहली ने निजी कारणों के चलते अपना नाम पहले दो टेस्ट मैचों से वापस ले लिया है. कोहली ने बीसीसीआई से टेस्ट सीरीज के पहले दो टेस्ट से हटने का अनुरोध किया है. विराट ने कप्तान रोहित शर्मा, टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं से इस बारे में बात की है और इस बात पर जोर दिया है कि देश का प्रतिनिधित्व करना हमेशा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है, लेकिन कुछ व्यक्तिगत स्थितियां  ऐसी बनी है जिसके कारण वो  शुरूआती दो टेस्ट मैचों का हिस्सा नहीं बन पाएंगे." 

यह भी पढ़ें: मोहम्मद रिजवान ने ऐसा रिकॉर्ड बनाकर रचा इतिहास

यह भी पढ़ें: "एकतरफा तलाक...", पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ शोएब मलिक ने की शादी, सानिया मिर्जा के पिता का रिएक्शन हुआ वायरल

भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. अब ये देखना है कि कोहली के न रहने से पहले दो टेस्ट के लिए उनकी जगह कौन लेता है. 

Advertisement

टेस्ट शेड्यूल (IND vs ENG Test Series)
पहला टेस्ट: भारत बनाम इंग्लैंड, 25-29 जनवरी, हैदराबाद (राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम)
दूसरा टेस्ट: भारत बनाम इंग्लैंड, 2-6 फरवरी, विशाखापट्टनम (डॉ. वाईएस राजशेखर क्रिकेट स्टेडियम)
तीसरा टेस्ट: भारत बनाम इंग्लैंड, 15-19 फरवरी, राजकोट (सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)
चौथा टेस्ट: भारत बनाम इंग्लैंड, 23-27 फरवरी, रांची (जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम)
पांचवां टेस्ट: भारत बनाम इंग्लैंड, 7-11 मार्च, धर्मशाला (हिमांचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)

इंग्लैंड टेस्ट टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, शोएब बशीर, हैरी ब्रुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन फॉक्स, टॉम हार्टले, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट और मार्क वुड.

Advertisement

पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), शुबमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली (निजी कारणों से हुए बाहर) , श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर/बल्लेबाज), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मुकेश कुमार और आवेश खान

Featured Video Of The Day
Jharkhand Election Results: वोटों की गिनती हुई शुरू, शुरुआती रुझान में आगे निकले NDA
Topics mentioned in this article