दिल्ली पुलिस ने ऑपरेशन गैंग बस्ट के तहत 48 घंटे में पांच राज्यों में ताबड़तोड़ छापेमारी की. इस अभियान में कुल 854 अपराधी पकड़े, जिनमें 280 गैंगस्टर और कुछ जुवेनाइल भी शामिल हैं. करीब 9000 पुलिसकर्मियों ने 4299 ठिकानों पर छापेमारी कर 300 से अधिक हथियार और 25 लाख नकद जब्त किए.