विराट कोहली का बड़ा फैसला, ठुकरा दिया 300 करोड़ रुपये का अनुबंध, जानें क्या रही वजह

Virat Kohli: विराट कोहली की बैटिंग का जलवा अभी भी कायम है, तो बाजार में भी उनकी भारी मांग है, लेकिन अब कोहली इससे अलग कुछ बड़ा सोच रहे हैं

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
विराट कोहली का बड़ा फैसला, ठुकरा दिया 300 करोड़ रुपये का अनुबंध, जानें क्या रही वजह
भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली
नई दिल्ली:

Virat Kohli takes big decision:  किंग कोहली (Virat Kohli) फिर से चर्चा में हैं. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में एक बार फिर से उनकी बल्लेबाजी पुराने क्लेवर में दिख रही है, तो भारतीय पूर्व कप्तान मैदान की बाहरी गतिविधियों के लिए भी जोर-शोर से चर्चा में हैं. औ उसकी वजह है उनका मशहूर अंतरराष्ट्रीय खेल उत्पाद कंपनी प्यूमा को 300 करोड़ रुपये की डील को ठुकरा देना. बता दें कि कोहली ने प्यूमा के साथ साल 2017 में आठ साल के लिए 110 करोड़ रुपये का करार दिया था. कॉन्ट्रैक्ट की अवधि खत्म होने पर प्यूमा ने कोहली को अगले आठ साल के लिए 300 करोड़ का प्रस्ताव दिया था, लेकिन कोहली ने इसे ठुकरा दिया है. 

यह भी पढ़ें:

Virat Kohli Instagram: कोहली ने इंस्टाग्राम से डिलीट किए कमाई वाले पोस्ट, फैन्स हैरत में

प्यूमा इंडिया ने कोहली के साथ व्यावसायिक साझेदारी खत्म होने पर जारी बयान में कहा, 'प्यूमा कोहली को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता है. पिछले सात सालों में उनके साथ जुड़ाव बहुत ही शानदार रहा. इस दौरान हमने उनके साथ कई असाधारण अभियान शुरू किए, तो नए और बेहतरीन उत्पादों को बाजार में उतारा. बतौर खेल ब्रांड हम प्यूमा नियमित और आक्रामक रूप से अगली पीढ़ी के खिलाड़ियों में निवेश करना जारी रखेगा. हमारा लक्ष्य भारत में खेलों का इकोसिस्टम तैयार करना है.'

इस वजह से ठुकरा दिया कोहली ने 300 करोड़ का करार

एक अग्रणी अखबार की रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में कंसलटैंसी फर्म 'स्पोर्टिंग बियॉन्ड' कोहली का कामकाज देखती है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोहली अब दूसरी कंपनी एजिलिटास के साथ साझीदारी करने जा रहे हैं. विराट इस कंपनी के को-फाउंडर हैं. इसे और प्यूमा इंडिया और साउथईस्ट एशिया के प्रबंध निदेशक अभिषेक गांगुली ने साल 2023 में मिलकर स्थापित किया था. अब यह जोड़ी मिलकर कोहली की लाइफस्टाइल और उनके एथलेटिक्स ब्रांड वन8 को वैश्विक स्तर पर लेकर जाना चाहते हैं. 

Advertisement

कर दिया भविष्य का इशारा

साफ है कि प्यूमा के साथ न जुड़कर कोहली अब विश्व स्तर अपना ब्रांड खड़ा करना चाहते हैं, तो साफ है कि खेल छोड़ने के बाद विराट पूरी तरह से बिजनेस पर ध्यान देंगे. कोहली की जैसी फिटनेस है और टीम इंडिया की जरूरत को देखते हुए वह अगले कुछ साल और शीर्ष स्तर पर खेल सकते हैं. लेकिन अपने ब्रांड वन8 के अलावा और कई व्यवसाय से जुडे़ कोहली ने अपने भविष्य को लेकर साफ कर दिया है वह जब भी क्रिकेट से अलग होंगे, तो पूरी तरह से अपना ध्यान बिजनेस पर ही देंगे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: आतंकियों के ख़िलाफ़ आक्रोष, सड़कों पर उतरे स्थानीय लोग | Hamaara Bharat
Topics mentioned in this article