हरियाणा में 4 बच्चों की हत्या करने वाली साइको किलर महिला पूनम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. महिला ने तीन बच्चियों को पानी में डूबो कर मारा, शक नहीं हो इसलिए अपने बेटे को भी मारा. पानीपत के एसपी ने बताया कि महिला साइको है, सुंदर बच्चियों से उसे नफरत है.