कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत के पोते की पत्नी दिव्या ने दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा के आरोप लगाए हैं. दिव्या ने पति देवेंद्र समेत ससुराल के अन्य सदस्यों पर 50 लाख रुपये की दहेज मांग और प्रताड़ना का आरोप लगाया है. दिव्या ने बताया कि पति शराब और ड्रग्स का आदी है और शादी से पहले इस बारे में जानबूझकर जानकारी छिपाई गई थी.