कोहली T20 वर्ल्ड कप कर डॉन ब्रेडमैन बनने की ओर, हैरान करने वाला औसत बना चर्चा का विषय

T20 World Cup 2022: यह कहें कि Virat Kohli टी20 विश्व कप के सर डॉन ब्रेडमैन बनने की दिशा में चल बड़े हैं, तो बिल्कुल भी गलत नहीं होगा. कोहली के आंकड़े ही चौंकाने वाले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
T20 World Cup 2022: पूर्व कप्तान विराट कोहली के औसत को लेकर बातें हो रही हैं
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • यह औसत कुछ कहता है!
  • क्या करते मानेंगे आखिर विराट कोहली?
  • बस कुछ पारियां ऐसी ही और फिर...!
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने जारी टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में गुजरे रविवार को पकिस्तान के खिलाफ ऐसा मजबूत "सुर साधा" कि वह अभी तक अपनी जगह से हिला नहीं है! पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82 रन की पारी खेलने वाले कोहली ने वीरवार को नीदरलैंड के खिलाफ (India vs Netherland) के खिलाफ भी लगातार दूसरा नाबाद अर्द्धशतक जड़ा. कोहली ने 44 गेंदों पर 3 चौकों और दो छक्कों से नाबाद 62 रन की पारी खेली और इससे वह अभी तक टूर्नामेंट के शुरुआती दो मैचों के बाद बिना आउट हुए 144 रन जोड़ चुके हैं और फिलहाल यही उनका औसत हो चला है, लेकिन इन दो नाबाद पारियों ने टी20 विश्व कप के इतिहास में वेरी-वेरी स्पेशल बल्लेबाज में तब्दील कर दिया है. अगर इतिहास में कम से दो सौ गेंदों के पैमाने को आधार बनाया जाए, तो औसत के मामले में कोई दूसरा बल्लेबाज कोहली के आस-पास भी नहीं है. 

SPECIAL STORIES:

बीसीसीआई का बड़ा ऐलान, महिला खिलाड़ियों को मिलेगी पुरुष क्रिकेटरों के बराबर मैच फीस, लेकिन सवाल है कि...

ब्रेट ली ने चुने T-20 वर्ल्ड कप के टॉप 5 तेज गेंदबाज, भारत के इस तेज गेंदबाज को रखा पहले नंबर पर

कोहली द्वारा हारिस रऊफ की गेंदों पर मारे गए दो छक्के का स्लो मोशन Video, लूट रहा महफिल, देखें

Advertisement

और अगर यह कहें कि वह टी20 विश्व कप के सर डॉन ब्रेडमैन बनने की दिशा में चल बड़े हैं, तो बिल्कुल भी गलत नहीं होगा. कोहली के आंकड़े ही चौंकाने वाले हैं. और अगर वह ऐसी ही विराट पारियां बिना आउट हुए खेलते रहे, तो हो सकता है कि उनका औसत सबसे छोटे फौरमेट में टेस्ट में सर डॉन ब्रेडमैन के औसत को भी पार कर जाए. 

Advertisement

कोहली ने अभी तक टी20 विश्व कप के इतिहास में कुल मिलाकर खेले 24 मुकाबलों में 89.90 के औसत से 989 रन बनाए हैं. इसमें उनके 12 अर्द्धशतक शामिल हैं और 23 मैचों की 21 में से 10 पारियों में वह नॉटआउट रहे हैं. यह दस बार का नॉटआउट रहना ही वह बात है, जिसने उनके औसत को 89.90 तक पहुंचा दिया. और जिसके बाद करोड़ों फैंस यह कह रहे हैं कि कोहली जल्द ही टी20 विश्व कप के सर डॉन ब्रेडमैन बन जाएंगे. 

Advertisement

कोहली के बाद दूसरा टी20 विश्व कप इतिहास में औसत के मामल में पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान (7 मैचों में 57.0) दूसरे, माइकल हसी (21 मैचों में 54.6) तीसरे, बाबर आजम (7 मैच में 50.5) चौथे और श्रींका के चरिथ असालंका (10 मैचों में 47.3) पांचवें नंबर पर हैं. आप देखिए दूसरे नंबर पर काबिज रिजवान और विराट के बीच कितना ज्यादा अंतर है. 
 

Advertisement

यह भी पढ़ें:

भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में हो रही भोजन की समस्या पर पूर्व BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली का आया बयान

* ‘BCCI ने बचकाना हरकत की है', Asia Cup 2023 पर जय शाह के बयान को लेकर Shahid Afridi ने उठाए सवाल

आयरलैंड से हारने पर इंग्लैंड की हो रही है किरकिरी, अनुभवी IND क्रिकेटर ने “खेल भावना” का जिक्र कर करी खिचाई

VIDEO: मार्कस स्टोइनिस की आतिशी पारी, ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को हराया

Featured Video Of The Day
IND vs ENG Lord's Test Breaking: लॉर्ड्स में 22 रनों से हारा भारत, इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे