Virat Kohli: विराट कोहली ने आखिर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से क्यों लिया संन्यास?

Virat Kohli Big Statement: विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के पीछे की वजह बताई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Virat Kohli

Virat Kohli Big Statement: भारतीय टीम को 2024 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने के बाद विराट कोहली ने तुरंत टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. जिसके बाद हर कोई उनके इस फैसले से हैरान था. क्योंकि वह अच्छे लय में नजर आ रहे थे. इसके अलावा उनकी फिटनेस लेवल भी शानदार थी. इसके बावजूद इतना जल्दी क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट को अलविदा कह देना ये बात हर किसी को पच नहीं रही थी. 

अब जब कोहली के संन्यास को करीब एक साल पूरे हो गए हैं. उन्होंने अपने बयान से खलबली मचा दी है. कोहली ने बताया है कि आखिर क्यों उन्होंने उस दौरान टी20 फॉर्मेट को अलविदा कहने का फैसला लिया. 

किंग कोहली का कहना है, 'भारतीय टीम की तरफ से टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट को छोड़ने का फैसला इस समझ के साथ लिया गया था कि नए खिलाड़ियों का एक ग्रुप है जो आगे के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और उन्हें समय चाहिए.'

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा, 'उन्हें विकसित होने, दबाव को संभालने, दुनिया के विभिन्न हिस्सों में खेलने के लिए पर्याप्त मौके की जरूरत है. जिससे वर्ल्ड कप आए तो उन्हें लगे कि वे पूरी तरह से तैयार हैं.'

विराट कोहली का टी20 इंटरनेशनल करियर

बात करें विराट कोहली के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने भारत की तरफ से कुल 125 मुकाबलों में हिस्सा लिया. इस बीच 117 परियों में 48.7 की औसत से 4188 रन बनाने में कामयाब रहे. 

Advertisement

इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 38 अर्धशतक निकले. टी20 इंटरनेशनल करियर में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 122 रनों का रहा. 

यह भी पढ़ें- MS Dhoni: जब कोई धोनी को करता है ट्रोल तो वह क्यों नहीं देते हैं जवाब? माही के बयान से मची खलबली
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension | Indus Waters Treaty को लेकर Maulana Arshad Madani का बड़ा बयान
Topics mentioned in this article