उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में जंगली जीवों का आतंक देखने को मिल रहा है. इसके कारण लोग बेहद परेशान हैं. बहराइच में चार लोगों पर एक जंगली जानवर ने हमला कर दिया तो मुरादाबाद में तेंदुए के हमले में 3 लोग घायल हुए हैं. लखीमपुर जिले के जंगलों में बाढ़ के कारण बाघ और तेंदुए रिहायशी इलाकों में निकल आए हैं और खतरा बढ़ गया है.