पवन सिंह के एक वीडियो में उन्होंने को-स्टार अंजलि राघव को अनुचित तरीके से टच किया दिखाया गया है. अंजलि राघव ने इंस्टाग्राम पर नाराजगी जताते हुए बिना अनुमति टच को पूरी तरह गलत बताया और अपनी पीड़ा साझा की. पवन सिंह को इस मामले में सोशल मीडिया पर धमकियां मिली हैं, जिसमें तीन युवकों ने उनसे मिलने की चुनौती दी है.