मैसूरु के पूर्व शाही परिवार की सदस्य प्रमोदा देवी ने डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के दावे को गलत बताया है प्रमोदा देवी ने कहा कि चामुंडी पहाड़ी असल में हिंदुओं की ही है. यदुवंश के लोग यहां मुख्य रूप से पूजा करते हैं बानू मुश्ताक को दशहरा समारोह में बुलाने पर भाजपा के विरोध पर डीके शिवकुमार ने बयान दिया था