NZ vs PAK: न्यूजीलैंड को फिलिप्स के बाद मिला एक और 'जोंटी रोड्स', दुनिया हैरान, कैच लेने के लिए हवा में उड़ा खिलाड़ी, देख यकीन करना मुश्किल, Video

NZvs PAK, 1st T20I: जोंटी रोड्स को दुनिया का सबसे बेहतरीन फील्डर माना जाता है लेकिन वर्तमान क्रिकेट में ग्लेन फिलिप्स ने कमाल की फील्डिंग कर खुद को इस समय दुनिया का बेस्ट फील्डर करार दे दिया है. लेकिन अब ...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Tim Robinson flying catch in 1st T20I:

Tim Robinson flying catch viral: न्यूजीलैंड की टीम में एक नहीं बल्कि कई जोंटी रोड्स हैं. इसका प्रमाण एक बार फिर देखने को मिला है. पाकिस्तान के खिलाफ पहले टी-20 मैच में टिम रॉबिन्सन ने एक ऐसा कैच लिया है जिसे देखकर दुनिया हैरान है. अभी हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान ग्लेन फिलिप्स ने कई खतरनाक कैच लेकर दुनिया को चौंका दिया था. फिलिप्स के कैच को देखकर यह समझा जा रहा था कि वर्तमान क्रिकेट में उनके जैसा फील्डर नहीं है लेकिन पहले टी-20 मैच में टिम रॉबिन्सन ने इस बात का गलत करार दे दिया. 

क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे पहले टी-20 मैच (NZ vs PAK, 1st T20I) में रॉबिन्सन (Tim Robinson flying catch)  ने प्वाइंट पर शादाब खान (Shadab Khan) का हवाई कैच लपका, यह एक ऐसा कैच था जिसे देखकर फैन्स को फिलिप्स की याद आ गई. दरसअसल, फिलिप्स ने चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान विराट कोहली का एक ऐसा ही कैच हवा में उड़कर लिया था. 

अब पाक के खिलाफ मैच के दौरान रॉबिन्सन ने हवाई कैच लिया है जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. काइल जैमीसन की गेंद पर शादाब खान ने कट शॉट मारा जो प्वाइंट की ओर हवा में गई. वहां, रॉबिन्सन खड़े थे. रॉबिन्सन ने अपनी बाईं और हवा में छलांग लगाकर एक करिश्माई कैच को लपक लिया.

Advertisement

इस असंभव कैच को लेकर रॉबिन्सन ने विश्व क्रिकेट को चौंकाया ही बल्कि बल्लेबाज के भी होश उड़ गए. शादाब खान को कुछ पल के लिए यकीन ही नहीं हुआ कि इस तरह का कैच कोई ले सकता है.  फिर क्या था. कीवी खिलाड़ियों ने रॉबिन्सन को गले से लगा लिया. रॉबिन्सन भी इस कैच को लेकर अपनी खुशी नहीं छूपा पा रहे थे. कीवी खेमा मिलकर जश्न मनाने लगे. 

Advertisement
Advertisement

वहीं, मैच की बात करें तो कीवी टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. न्यूजीलैंड गेंदबाज काइल जैमीसन ने कमाल की गेंदबाजी की है और पाकिस्तानी बल्लेबाजों के होश उड़ा दिए हैं. पाकिस्तान की पूरी टीम 91 रन बनाकर आउट हो गई और न्यूजीलैंड ने 11वें ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. पहले टी-20 में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 9 विकेट से हरा दिया. 

Advertisement

न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन

टिम सेफ़र्ट, फिन एलन, टिम रॉबिन्सन, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, मिशेल हे (विकेट कीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), ज़कारी फ़ौल्केस, काइल जैमीसन, ईश सोढ़ी, जैकब डफ़ी

पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन

मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), हसन नवाज, सलमान आगा (कप्तान), इरफान खान, शादाब खान, अब्दुल समद, खुशदिल शाह, जहांदाद खान, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद अली, अबरार अहमद

Featured Video Of The Day
America Attacked Yemen | अमेरिका ने यमन के Houthis विद्रोहियों पर किया हमला, 9 नागरिकों की मौत