Team India Jersey: BCCI के साथ प्रायोजन करार खत्म करना चाहते हैं Byju's और किट प्रायोजक MPL Sports

टीम किट और ‘मर्चेंडाइज’ प्रायोजक MPL ने भी BCCI को बताया कि वह अपने अधिकार केवल किरण क्लोदिंग लिमिटेड (KKCL) को देना चाहता है. उसका मौजूदा अनुबंध 31 दिसंबर 2023 तक वैध है. MPL ने नवंबर 2020 में ‘नाइके’ की जगह ली थी.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Indian Cricket Team

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के दो बड़े प्रायोजक ‘एडटेक मेजर बायजूस' और MPL स्पोर्ट्स BCCI के साथ अपने प्रायोजन करार खत्म करना चाहते हैं. जून में Byju's ने करीब 3.50 करोड़ डॉलर में बोर्ड के साथ नवंबर 2023 तक अपना जर्सी प्रायोजन करार बढ़ाया था. बायजूस अब BCCI के साथ अपना करार खत्म करना चाहता है. लेकिन बोर्ड ने कंपनी से कम से कम मार्च 2023 तक करार जारी रखने को कहा है.

BCCI के इस मामले पर एक नोट के अनुसार, “BCCI को बायजूस से चार नवंबर 2022 को एक ईमेल मिला जिसमें उसने हाल में समाप्त हुए टी20 वर्ल्ड कप के बाद अपना जुड़ाव खत्म करने का अनुरोध किया. बायजूस के साथ हमारी चर्चा के अनुसार हमने उन्हें मौजूदा व्यवस्था जारी रखने और इस भागीदारी को कम से कम 31 मार्च 2023 तक जारी रखने को कहा है.”

इस मामले की चर्चा बुधवार को हुई BCCI टॉप परिषद में की गई.

बायजूस ने 2019 में ‘ओप्पो' की जगह ली थी. बायजूस कतर में 2022 फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) के प्रायोजकों में शामिल था.

IPL 2023 Auction: इन विदेशी खिलाड़ियों को लेकर छिड़ सकती है टीमों के बीच जंग, टॉप 5 पर लगेगी करोड़ों की बोली

PCB चीफ रमीज राजा ने ICC को किया आश्वस्त, भारत में वर्ल्ड कप 2023 के बहिष्कार का कोई फैसला नहीं: रिपोर्ट

टीम किट और ‘मर्चेंडाइज' प्रायोजक MPL ने भी BCCI को बताया कि वह अपने अधिकार केवल किरण क्लोदिंग लिमिटेड (KKCL) को देना चाहता है. उसका मौजूदा अनुबंध 31 दिसंबर 2023 तक वैध है. MPL ने नवंबर 2020 में ‘नाइके' की जगह ली थी.

इस नोट के अनुसार, “BCCI को MPL स्पोर्ट्स से दो दिसंबर 2022 को ईमेल मिला था जिसमें उसने अपना करार (टीम और मर्चेंडाइज) पूरी तरह से एक दिसंबर 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक ‘केवल किरण क्लोदिंग लिमिटेड (एक फैशन ब्रांड) को देने की मांग की है.”

इसके मुताबिक, “हमने MPL स्पोर्ट्स से 31 मार्च 2023 तक जुड़ाव जारी रखने को कहा है या फिर आंशिक करार देने को कहा है जिसमें केवल दायीं छाती पर लगा ‘लोगो' शामिल हो लेकिन किट बनाने का करार शामिल नहीं हो.”

Advertisement

इस साल के शुरू में Paytm ने भारतीय क्रिकेट के घरेलू सीजन के अपने ‘टाइटल' प्रायोजन करार ‘मास्टरकार्ड' को दिए थे.

केंद्रीय अनुबंध पर फैसला चयन पैनल के गठन के बाद ही किया जाएगा. BCCI ने ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के बाद चेतन शर्मा की अगुवाई वाले पैनल को बर्खास्त कर दिया था.

Advertisement

ये भी पढ़े

टेस्ट कप्तानी गंवा सकते हैं बाबर आजम, मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता भी छोड़ सकते हैं अपना पद: PCB सूत्र

IND vs BAN: भारत को बड़ा झटका, नेट सेशन के दौरान केएल राहुल हुए चोटिल, 2nd Test में ये हो सकते हैं कप्तान

Nations Cup विजेता भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाड़ियों से NDTV ने की खास बातचीत

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Statement On Attack: Kareena और मै कमरे में.. हमले की रात पर पर सैफ का बयान आया सामने
Topics mentioned in this article