T20 World Cup: टीम इंडिया के दोनों स्टार पेसर विश्व कप टीम का हिस्सा बने को तैयार, फिट घोषित किया गया, लेकिन...

T20 World Cup 2022: भारतीय टीम के चयन का समय नजदीक आ रहा है, तो खिलाड़ियों और टीम को लेकर फैंस और मीडिया का उत्साह भी जोरों पर है.

T20 World Cup: टीम इंडिया के दोनों स्टार पेसर विश्व कप टीम का हिस्सा बने को तैयार, फिट घोषित किया गया, लेकिन...

T20 World Cup 2022: टीम इंडिया के चयन का समय नजदीक आ रहा है

खास बातें

  • भारतीय टीम का चयन अगले हफ्ते
  • फैंस और मीडिया सहित सभी कर रहे टीम का इंतजार
  • सभी खिलाड़ियों की फिटनेस रिपोर्ट बीसीसीआई के पास जाएगी
नई दिल्ली:

अब जबकि टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए भारतीय टीम का चयन होने में कुछ ही दिन बाकी बचे हैं, तो उससे पहले एक अच्छी खबर आ रही है. सूत्रों के अनुसार स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और हर्षल पटेल (Harshal Patel) दोनों को ही एनएसीए की मेडिकल टीम ने फिट घोषत कर दिया है और अब ये दोनों विश्व कप टीम का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं. बीसीसीआई के नजदीकी सूत्रों के अनुसार दोनों ही फिलहाल एनसीए में जमकर पसीना बहा रहे हैं. नेट सेशन के साथ ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा ले रहे हैं, लेकिन विश्व कप टीम चयन से पहले दोनों को ही फाइनल फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा. 

यह भी पढ़ें:T20 विश्व कप की टीम में इस खिलाड़ी को करना चाहिए शामिल, गावस्कर ने बताया ट्रॉफी जीताने वाले क्रिकेटर का नाम

सूत्रों ने कहा कि दोनों ही चोट से उबरने के बाद अच्छी शेप में हैं और दोनों ही एनसीए में नियमित रूप से ट्रेनिंग कर रहे हैं. बुमरहा नियमित रूप से नेट पर बॉलिंग कर रहे हैं और मेडिकल टीम कड़ी निगाह उन पर गड़ाए हुए है. वह बढ़िया दिख रहे हैं और उम्मीद है कि वह शानदार वापसी करेंगे.  दूसरी ओर, हर्षल पटेल भी अच्छा कर रहे हैं और उम्मीद है कि वह भी सेलेक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे. बाकी दोनों के फाइनल फिटनेस टेस्ट पर निर्भर करेगा.


बता दें कि बुमराह और हर्षल दोनों को ही चोट के कारण एशिया कप के लिए घोषित मूल टीम में नहीं चुना गया था. और ये दोनों ही पिछले काफी लंबे समय से बेंगलुरु स्थित एनसीए में पुनर्वास कार्यक्रम से गुजर रहे थे. बता दें कि इस साल हर्षल पटेल टी20 में भुवनेश्वर कुमार के बाद दूसरे सबसे सफल भारतीय गेंदबाज हैं. जहां भुवी ने अभी तक 31 विकेट चटकाए हैं, तो हर्षल ने टी20 में 19 विकेट लिए. वहीं, बुमराह केवल तीन ही टी20 मैच खेले हैं और उनके खाते में इतने ही विकेट आए हैं, लेकिन विश्व कप में बुमराह भारतीय अटैक की प्लानिंग का सबसे बड़ा और मजबूत हिस्सा हैं. 

यह भी पढ़ें:

अब आरपी सिंह ने चुनी अपनी टी20 वर्ल्ड कप भारतीय टीम, इन 2 खिलाड़ियों का चयन हैरानी भरा

'ये 4 क्रिकेटर विश्व कप के बाद टी20 फौरमेट से ले सकते हैं संन्यास

'Wasim Akram की भविष्यवाणी, बताया कौन होगा Asia Cup 2022 का विजेता

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com