T20 World Cup: चोट ने लंकाई खेमे की उड़ायी नींद, मैनेजमेंट ने 3 खिलाड़ियों को बुलावा भेजा

T20l World Cup: श्रीलंका को रविवार को आयरलैंड के खिलाफ सुपर 12 मैच के लिये अपने मुख्य बल्लेबाज पाथुम निसांका की जगह एशेन बंडारा को शामिल करने के लिये बाध्य होना पड़ा जो चोटिल (ग्रोइन) हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
T20 World Cup: श्रीलंका टीम की फाइल फोटो
होबार्ट:

चोटों की समस्या से जूझ रहे श्रीलंका ने टी20 विश्व कप में किसी भी तरह की विपरीत स्थिति से निपटने के लिए टीम में तीन खिलाड़ियों को बुलाया है. इसकी जानकारी एक रिपोर्ट में मिली है. श्रीलंका को रविवार को आयरलैंड के खिलाफ सुपर 12 मैच के लिये अपने मुख्य बल्लेबाज पाथुम निसांका की जगह एशेन बंडारा को शामिल करने के लिये बाध्य होना पड़ा जो चोटिल (ग्रोइन) हो गए हैं.

SPECIAL STORIES:

मेलबर्न क्रिकेट मैदान की पिच रिपोर्ट, मौसम सहित तमाम बातें जान लें, India vs Pakistan भिड़ेंगे

पाकिस्तान के "इस प्लान X" ने दी थी पिछले वर्ल्ड कप में मात, भारत का दारोमदार टिका इसकी काट पर

Ind vs Pak: पाकिस्तान कप्तान बोले कि भारत की "सुपर गन" के खिलाफ तैयार है हमारा प्लान

क्वालीफाइंग दौर के दौरान श्रीलंका के तीन क्रिकेटरों दिलशान मदुशंका, दुष्मंता चामीरा और दानिश्का गुणतिलके को चोटों के कारण बाहर होना पड़ा जबकि प्रमोद मदुशान और निसांका भी मामूली चोट के कारण टीम में बने हुए थे.

रिपोर्ट के अनुसार, ‘टी20 विश्व कप के क्वालीफाइंग दौर के दौरान पांच खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण श्रीलंका ने किसी भी विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिये और रिजर्व खिलाड़ियों को शामिल करने का फैसला किया.' रिपोर्ट के अनुसार, ‘विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला, तेज गेंदबाज असिता फर्नांडो और माथिशा पाथिराना इस हफ्ते हाई परफोरमेंस प्रमुख टिम मैककासकिल के साथ रवाना होंगे.'

यह भी पढ़ें: 

भारतीय प्लेइंग XI में ऋषभ पंत और DK, एक साथ! सुनील गावस्कर ने बताई टी20 वर्ल्ड कप के लिए परफेक्ट टीम इंडिया

टीम इंडिया Asia Cup 2023 के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी या नहीं, नए BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी का आया बयान

VIDEO: अर्शदीप ने पाक ओपनरों को बेदम कर दिया. बाकी खबरों के वीडियो देखने के लिए हमारा YOU-TUBE चैनल सब्सक्राइब करें.

Featured Video Of The Day
CBSE 2025 Results Out: 88.39% छात्र हुए पास, लड़कियों ने मारी बाजी | Breaking News
Topics mentioned in this article