AIMIM पार्षद सहर शेख ने मुंब्रा को पार्टी के हरे रंग में रंगने का बयान दिया था, जिस पर उन्होंने सफाई दी है सहर शेख ने स्पष्ट किया कि उनका बयान पार्टी के झंडे के रंग से संबंधित था, न कि सांप्रदायिक राजनीति से उन्होंने कहा कि उनका चुनाव अभियान विकास, शिक्षा और महिलाओं के अधिकारों पर केंद्रित था, न कि धार्मिक मतभेदों पर