T20 WC: न्यूजीलैंड से भी हारा भारत, अब ये 3 टीमें देंगी टक्कर, देखें शेड्यूल

IND vs AFG: भारत की टीम को न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा है. टूर्नामेंट में भारतीय टीम को लगातार दोनों मैचों में हार नसीब हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
अब भारत को मिलेगी अफगानिस्तान से चुनौती

IND vs AFG: भारत की टीम को न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा है. टूर्नामेंट में भारतीय टीम को लगातार दोनों मैचों में हार नसीब हुई है. भारतीय टीम के लगातार दो हार के बाद टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना अब मुश्किल है. भारत के अगला मैच अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया के साथ है. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए करिश्मा की उम्मीद फैन्स कर सकते हैं. यदि भारतीय टीम अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया को भारी अंतर से रहा दें और अफगानिस्तान न्यूजीलैंड को हरा देगा, तो भारत के लिए चांस बन सकते हैं. लेकिन ऐसा होना मुमकिन नहीं हैं. न्यूजीलैंड की टीम काफी  मजबूत हैं और अफगानिस्तान टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखा रहा है. भारतीय टीम आसानी से अफगानिस्तान से जीत जाए यह संभव नहीं दिख रहा है. 

T20 World Cup: न्यूजीलैंड से हारा भारत, अब सेमीफाइनल में कैसे पहुंचेगी टीम इंडिया? जानिए पूरा समीकरण

टी-20 में भारत और अफगानिस्तान का रिकॉर्ड (AFH vs IND T20I Record)
भारत और अफगानिस्तान के  बीच टी-20 इंटरनेशनल में अबतक 2 मैच ही हुए हैं जिसमें दोनों मैचों में भारत को जीत मिली है. पहली बार भारत और अफगानिस्तान की टीम 2010 में ग्रोस आइलेट के मैदा पर मुकाबला हुआ था जिसमें भारत ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी. इसके बाद 2012 में कोलंबो में दोनों टीमों के बीच मैच खेले गए जिसमें भी भारतीय को जीत मिली थी. भारत ने 2012 में खेले गए मैच को 23 रन से जीत जीतने का कमाल कर दिखाया था. ये दोनों मैच टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान ही खेले गए थे. 

Ind vs Nz: ये 5 बड़े कारण टीम विराट को महत्वपूर्ण मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ ले डूबे

Advertisement

भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी

Advertisement

अफगानिस्तान टीम: मोहम्मद नबी (कप्तान), रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, उस्मान गनी, मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), हशमतुल्ला शाहिदी, गुलबदीन नायब, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, हामिद हसन, फरीद अहमद मलिक, नवीन उल हक 

Advertisement

भारतीय टीम का शेड्यूल (Schedule of Indian Team)

भारत बनाम अफगानिस्तान 3 नंबबर (अबु धाबी, शाम 7.30 बजे)

भारत बनाम स्काटलैंड 5 नवंबर (दुबई, शाम 7.30 बजे)

भारत बनाम नामीबिया 8 नवंबर (दुबई, शाम 7.30 बजे)

VIDEO:  ​'बहाने नहीं, खराब खेले और हारे': T20 वर्ल्ड कप में भारत को अफगानिस्‍तान से भी रहना होगा सावधान

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump की नई टीम पर गंभीर सवाल, अमेरिकी अखबारों ने की आलोचना