फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस साकोजी को आपराधिक षड्यंत्र के जुर्म में पांच साल की जेल की सजा दी गई है साकोजी को 2007 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए लिबिया के नेता गद्दाफी से फंड लेने की साजिश में दोषी पाया गया था साकोजी को गद्दाफी की अंतरराष्ट्रीय छवि सही करने के बदले चुनाव के लिए पैसे लेने की साजिश में दोषी ठहराया गया