T20 World Cup: भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर शाहिद अफरीदी का बड़ा बयान, 'ऐसा हुआ तो यह टीम जीतेगी'

T20 World Cup: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी (Shahid Afrid) ने टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान (India Vs Pakistan T20 World Cup) के बीच मैच को लेकर अपनी राय दी है

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
शाहिद अफरीदी ने भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर दिया खास बयान

T20 World Cup: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी (Shahid Afrid) ने टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान (India Vs Pakistan T20 World Cup) के बीच मैच को लेकर अपनी राय दी है. अफरीदी ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर फैन्स के साथ लाइव बातचीत के दौरान पाकिस्तान और भारत के बीच होने वाले मैच को लेकर बात की है. एक फैन ने भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर उनसे बात की, जिसपर अफरीदी ने अपनी राय दी और कहा कि जो भी टीम मैच के दौरान गलतियां कम करेगी वह टीम जीतेगी. लाइव सेशन में अफरीदी ने कहा, ' देखिए, भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा एक उच्च दबाव वाला खेल होता है, और जो भी टीम दबाव को बेहतर तरीके से संभालेगी वही जीतेगी. साथ ही, जो भी टीमें छोटी-छोटी गलतियां करती हैं, उनके जीतने की संभावना बेहतर होती है.

T20 World Cup: पूर्व विकेटकीपर दीप दासगुप्ता ने पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय प्लेइंग XI का किया ऐलान, ओपनर को लेकर हुए कंफ्यूज

बता दें कि अफरीदी पाकिस्तान के ऐसे खिलाड़ियों में रहे हैं जिन्होंने भारत के खिलाफ कई मैच खेले हैं, अफरीदी ने भारत के खिलाफ बड़े रन और विकेट भी चटकाए हैं. ऐसे में यकीनन शाहिद के बाद भारत और पाकिस्तान के  बीच मैच को लेकर काफी अनुभव है. 

Advertisement

 ये भी पढ़ें 
DC vs CSK Qualifier 1: ऋषभ पंत ने एक हाथ से जड़ा छक्का, तो झूम उठा सोशल मीडिया'
Iआईसीसी ने किया साफ, अगर कोई खिलाड़ी टी20 विश्व कप में Covid-19 पॉजिटिव निकला, तो क्या निर्णय होगा
IPL 2021: सहवाग का मुंबई को सुझाव, अगले साल मेगा नीलामी में इन 3 खिलाड़ियों को रिटेन करें
T20 World Cup: जयवर्द्धने की सलाह पर श्रीलंका ने किए विश्व कप टीम में 3 बदलाव, फाइनल 15 नाम घोषित

Advertisement

टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज 17 अक्टूबर से यूएई में होना है. 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान की टीम एक दूसरे के खिलाफ दुबई के मैदान पर होगी. वर्ल्ड कप में भारत पाकिस्तान की टीम से कभी नहीं हारा है. ऐसे में इस बार का मुकाबला और भी खास होने वाला है. 

Advertisement
Advertisement

इसके अलावा अफरीदी ने पाकिस्तान की टीम को लेकर भी बात की और उन्होंने कहा कि अनुभवी शोएब मलिक का फिर से टीम में चयन होना अच्छा है. वह पाकिस्तान के लिए ऐसे टूर्नामेंट में मैच विनर साबित हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि, 'शोएब मलिक का टी20 वर्ल्ड कप की टीम में वापस आना अच्छा है, एक सीनियर और अनुभवी खिलाड़ी के तौर पर वह पाकिस्तान के लिए बड़ा योगदान दे सकते हैं. शुभकामनाएं टीम को..'  बता दें कि अफरीदी ने ट्वीट करके भी पाकिस्तान की टीम में हुए बदलाव की सराहना की थी. 

VIDEO:  ​कौन बनेगा T20 लीग का चैंपियन, किसकी दावेदारी है सबसे मज़बूत

Featured Video Of The Day
Kotputli Borewell Accident: NDRF और SDRF की टीमें चला रहीं बचाव अभियान