सिडनी के बोनीरिग निवासी नवेद अकरम को बॉन्डी बीच पर हुई गोलीबारी के संदिग्धों में से एक बताया गया है हमले में कम से कम बारह लोग मारे गए और उनतीस घायल हुए जिनमें एक बच्चा और दो पुलिस अधिकारी शामिल हैं नवेद अकरम पाकिस्तान का मूल निवासी है और सिडनी के अल-मुराद इंस्टीट्यूट में छात्र था