बिहार के कटिहार में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध के बावजूद झाड़ियों में बड़ी मात्रा में बियर पाई गई है मुफस्सिल थाना पुलिस ने पिकअप वाहन से बंगाल निर्मित बियर के कई कार्टून बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया गिरफ्तार किए गए युवक मुकेश ओझा और राहुल ओझा से 507 लीटर विदेशी शराब और बियर जब्त की गई है