रियान पराग के 'attitude' की तारीफ करना सूर्यकुमार यादव को पड़ा महंगा, अब सफाई देते हुए कही ऐसी बात

IPL 2022 News on Riyan Parag's ‘attitude’ : पिछले दिनों गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले क्वालीफायर के दौरान रियान पराग के ‘attitude’  को लेकर काफी हो-हल्ला मचा था.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
रियान पराग के 'attitude' की तारीफ करना सूर्यकुमार यादव को पड़ा महंगा
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रियान पराग के 'attitude' की सुर्यकुमार यादव ने की थी तारीफ
जिसके बाद लोगों ने सूर्यकुमार यादव की भी थी आलोचना
अब सूर्यकुमार यादव ने दूसरा ट्वीट कर दी सफाई

IPL 2022 News on Riyan Parag's ‘attitude' : पिछले दिनों गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले क्वालीफायर के दौरान रियान पराग के ‘attitude'  को लेकर काफी हो-हल्ला मचा था. यहां तक कि सूर्यकुमार यादव ने पराग के गुस्से वाले ‘attitude'  को लेकर ट्वीट किया था और अपने ट्वीट में रियान के रवैये को कमाल का कहा था. जिसके बाद क्रिकेट फैन्स सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को निशाने पर लेने लगे थे. अब जब सोशल मीडिया पर फैन्स ने सूर्यकुमार यादव को निशाना बनाना शुरू किया तो भारतीय क्रिकेटर ने फिर से ट्वीट किया और उस बात को क्लियर किया कि उन्होंने पराग के किस ‘Riyan Parag attitude' को लेकर ट्वीट किया था.  सूर्यकुमार ने ट्वीट में लिखा, 'दोस्तों मैंने पराग की बेहतरीन फील्डिंग के संदर्भ में ट्वीट किया था. इसलिए 'जस्ट चिल'.

IPL 2022: ये हैं आईपीएल के 5 सबसे पैसा वसूल बल्लेबाज, सबसे मूल्यवान खिलाड़ी आपको हैरान कर देगा

बता दें कि गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के दौरान बल्लेबाजी करने के क्रम में अश्विन ने पराग को रन आउट करवा दिया था जिसके बाद यह युवा क्रिकेटर अपने सीनियर प्लेयर को लेकर गुस्सा होते दिखा था. सोशल मीडिया पर पराग के इसी ‘attitude' को लेकर लोगों ने उनकी खूब आलोचना की थी. यही नहीं फील्डिंग के दौरान भी पराग अपने साथी क्रिकेटर पर बरसते नजर आए थे. जिसपर फैन्स ने रिएक्ट करते हुए पराग को ‘attitude'  को बिल्कुल गलत बताया था.

Advertisement

इसके बाद जब सूर्यकुमार ने पराग के ‘attitude'  को लेकर ट्वीट किया तो फैन्स को होश उड़ गए और पराग के ‘attitude' को सपोर्ट करने पर लोगों ने यादव जी को भी नसीहत देनी शुरू कर दी थी. 

Advertisement

LSG vs RCB, Eliminator: लखनऊ के बाहर होने के बाद मेंटोर गंभीर ने चंद ही शब्दों में समेट दीं अपनी भावनाएं

Advertisement

अब राजस्थान की टीम क्वालीफायर 2 में बेंगलोर के साथ अहमदाबाद में भिड़ेगी. इस मैच को जीतने वाली टीम आईपीएल 2022 का फाइनल खेलेगी. 

Advertisement

हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: 'वो 16 लाख, हम 6 लाख...' Indian Army से कांपा ये पूर्व Pakistani Officer