"हमें इस मैच में..." हार के बाद कप्तान Shikhar Dhawan का फूटा गुस्सा, टीम को लेकर कह दी बड़ी बात

PBKS vs SRH; IPL 2023: पंजाब के तरफ से कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan vs Srh) ने 66 गेंदों में 99 रनों की पारी खेली और उनके अलावा सिर्फ सैम करण ने दहाई का आंकड़ा पर किया

Shikhar Dhawan Post Match

Shikhar Dhawan Post Match Presentation: सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब (SRH vs PBKS) के बीच खेले गए आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 14वें मुकाबले में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाये. पंजाब के तरफ से कप्तान शिखर धवन ने 66 गेंदों में 99 रनों की पारी खेली और उनके अलावा सिर्फ सैम करण ने दहाई का आंकड़ा पर किया. करण ने 15 गेंदों में 22 रनों की पारी खेली और इन दोनों बल्लेबाज़ों के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ टिक कर बल्लेबाज़ी नहीं कर पाया. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 17.1 ओवर में 8 विकेट शेष रहते ही मुकाबले को बड़े अंतर से जीतकर आईपीएल 2023 में अपनी पहली जीत हासिल करने में कामयाब रही.

मैच के बाद शिखर धवन ने कहा-

कप्तान धवन के 99 रनों की धमाकेदार पारी (Shikhar Dhawan Batting vs SRH) के अलावा पंजाब के किसी भी बल्लेबाज़ का ना चलना और स्कोरबोर्ड पर कम रन रहने की वजह से पंजाब पूरे मुकाबले में कभी भी सनराइजर्स हैदराबाद के ऊपर हावी होती नज़र नहीं आई. मैच के बाद शिखर धवन (Shikhar Dhawan on his batting) ने अपनी पारी और टीम के खेल को लेकर कहा - ‘‘ बल्लेबाजी करते हुए हमने निरंतर अंतराल में विकेट गंवाए और बड़ा स्कोर नहीं बना सके. इसलिए हमें इस मैच में हार झेलनी पड़ी. इस विकेट पर 175 से लेकर 180 रन का स्कोर अच्छा होता.'' उन्होंने कहा,‘‘ विकेट अच्छा था, लेकिन इस पर गेंद सीम और स्विंग ले रही थी. हमें इस मैच से काफी सबक मिला और हम विश्लेषण करेंगे कि हम कहां और बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं.''

आईपीएल 2023 में पहली जीत के बाद सनराइजर्स के कप्तान एडन मार्कराम


इसके बाद सनराइजर्स के कप्तान एडन मार्कराम ने मार्कंडेय की तारीफ की और कहा कि इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल राशिद (Adil Rashid) की जगह इस भारतीय स्पिनर को खिलाने का फैसला सही साबित हुआ.मार्कराम (Aiden Markram on Mayank Markande) ने कहा,‘‘यह अच्छा फैसला नहीं था लेकिन मार्कंडेय ने इसे सही साबित कर दिया. मैं उसके लिए बहुत खुश हूं. उसने शानदार गेंदबाजी की. उसने वास्तव में मौके का पूरा फायदा उठाया. वह काफी चर्चा में रहा है और उसने साबित कर दिया कि यह सही है.'' पंजाब की टीम ने अब तक तीन मुकाबले खेले है जिनमें उन्हें 2 में जीत और एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. 

--- ये भी पढ़ें ---

6, 6, 6, 6, 6, और जो चमत्कार रिंकू सिंह ने किया, वह आईपीएल के इतिहास में कभी नहीं हुआ

VIDEO देखें: रिंकू सिंह की 130 सेकेंड की सबसे बड़ी सुनामी, पेसर यश दयाल से हुयी यह बड़ी गलती

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com