IPL 2022 Points Table : KKR की जीत ने खोले कई टीमों के प्लेऑफ के रास्ते, देखिए क्या बने नए समीकरण

इस मुकाबले में कोलकाता ने सीजन की अपनी चौथी जीत हासिल की. कोलकाता के लिए नीतिश राणा और रिंकु सिंह से शानदार प्रदर्शन किया.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
कोलकाता ने राजस्थान को 7 विकेट से हराया
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 15वें सीजन का 47 वां मैच कोलाकात नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में कोलकाता ने सीजन की अपनी चौथी जीत हासिल की. कोलकाता के लिए नीतिश राणा और रिंकु सिंह से शानदार प्रदर्शन किया. मंगलवार को अब गुजरात और पंजाब की टीमें आमने सामने होंगी. 

यह पढ़ें- KKR को मिली जीत तो लोगों ने अंपायर को बना दिया 'मैन ऑफ द मैच', जानिए क्यों..


आईपीएल 2022 प्वाइंट्स टेबल लिस्ट: (Latest IPL 2022 Points Table)

आईपीएल 2022 के 47 मुकाबले बीत जाने के बाद गुजरात टाइटंस की टीम अपने नौ मुकाबलों में महज एक हार और आठ जीत के साथ 16 अंक (+0.377) अंक लेकर अंकतालिका में पहले स्थान पर स्थित है. इसके पश्चात् दूसरे स्थान पर लखनऊ सुपर जायंट्स, तीसरे स्थान पर राजस्थान रॉयल्स, चौथे स्थान पर सनराइजर्स हैदराबाद, पांचवें स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, छठे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स, सातवें स्थान पर कोलकाता नाइट राइडर्स, आठवें स्थान पर पंजाब किंग्स, नौवें स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स और 10वें स्थान पर मुंबई इंडियंस की टीम स्थित है.

यह भी पढें- IPL 2022: कपिल देव ने बताया कि रेडियो कमेंट्री ने कैसे कितना गहरा असर उनकी मनोदशा पर डाला

Advertisement

हर सीजन आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज को टूर्नामेंट के आखिर में ऑरेंज कैप के खास सम्मान से नवाजा जाता है. आईपीएल 2022 के 46 मुकाबले बीत जाने के बाद बात करें इस सीजन अबतक कौन से पांच बल्लेबाज ऑरेंज कैप की लिस्ट में सबसे आगे चल रहे हैं तो उनके नाम इस प्रकार हैं-  

Advertisement


1. जोस बटलर - 10 मैच में 588 रन (राजस्थान रॉयल्स)

2. केएल राहुल - 10 मैच में 451 रन (लखनऊ सुपरजायंट्स)

3. अभिषेक शर्मा- 9 मैच 324 रन (सनराइजर्स हैदराबाद) 

4. श्रेयस अय्यर - 10 मैच में 324 रन (कोलकाता नाइट राइडर्स)

5. हार्दिक पंड्या - 8 मैच में 308 रन (गुजरात टाइटंस)

पर्पल कैप लिस्ट: 

ऑरेंज कैप की तरह ही हर साल आईपीएल में गेंदबाजी के दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज को टूर्नामेंट के आखिर में पर्पल कैप से नवाजा जाता है. आईपीएल 2022 के 47 मुकाबले बीत जाने के बाद ये पांच गेंदबाज पर्पल कैप की लिस्ट में सबसे आगे चल रहे हैं- 

Advertisement

1. युजवेंद्र चहल - 10 मैच में 19 विकेट (राजस्थान रॉयल्स)

2. कुलदीप यादव - 9 मैच में 17 विकेट (दिल्ली कैपिटल्स)

3. टी नटराजन - 9 मैच में 17 विकेट (सनराइजर्स हैदराबाद)

4. उमेश यादव- 10 मैच में 15 विकेट( कोलकाता नाइट राइडर्स) 

5. वानेंदु हसारंगा - 10 मैच में 15 विकेट (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War पर Donald Trump का बड़ा बयान, कहा- क़त्लेआम रोकने के लिए पुतिन से की अपील