सचिन तेंदुलकर और शेन वार्न के बीच मैदानी जंग को लेकर ब्रेट ली ने दिया रिएक्शन, बोले- हमेशा धुनाई करते थे..

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने शेन वार्न (Shane Warne) की अपने करियर में ऐसी धुनाई की जिसके बाद वो वार्न के सपने में भी आने लगे थे. शेन वार्न ने कई बार तेंदुलकर को बयां किया है.

सचिन तेंदुलकर और शेन वार्न के बीच मैदानी जंग को लेकर ब्रेट ली ने दिया रिएक्शन, बोले- हमेशा धुनाई करते थे..

तेंदुलकर और वार्न की जंग में जीत हमेशा सचिन की हुई

खास बातें

  • सचिन और वार्न के मैदानी जंग पर ब्रेट ली का रिएक्शन
  • दोनों के बीच जंग में तेंदुलकर की जीत होती थी
  • सचिन और वार्न के बीच प्रतिस्पर्धा कमाल की रहती थी

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)  और शेन वार्न (Shane Warne) जब खेला करते थे तो उनके बीच की जंग बहुचर्चित हुआ करती थी और अब आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) ने स्वीकार किया इसमें अधिकतर भारतीय स्टार ही अव्वल साबित हुआ जिन्होंने उनके साथी गेंदबाज को कई बार अपने इशारों पर नचाया. तेंदुलकर ने वार्न के खिलाफ कई यादगार पारियां खेली। उन्होंने वार्न के रहते हुए आस्ट्रेलिया के खिलाफ जो 12 टेस्ट मैच खेले उनमें 60 से अधिक औसत से रन बनाये. इसमें पांच शतक और पांच अर्धशतक भी शामिल है. वार्न की मौजूदगी वाले 17 वनडे में उन्होंने 58.70 की औसत और पांच शतकों की मदद से 998 रन बनाये. बता दें कि तेंदुलकर ने वार्न की अपने करियर में ऐसी धुनाई की जिसके बाद वो वार्न के सपने में भी आने लगे थे. शेन वार्न ने कई बार तेंदुलकर को लेकर इस बात का खुलासा किया है.

ब्रेट ली (Brett Lee) ने वार्न और तेंदुलकर के बीच मुकाबले के अलावा खुद इस स्टार बल्लेबाज का विकेट लेने की खुशी को भी बयां किया ली ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम ‘क्रिकेट कनेक्टेड' में कहा, ‘‘वह (तेंदुलकर) कुछ अवसरों पर विकेट से आगे आकर वार्न को शार्ट पिच गेंद करने के लिये मजबूर करते थे. कुछ अवसरों पर वह बैकफुट पर जाकर गेंद का इंतजार करते और खूबसूरत शाट खेलते थे.' उन्होंने कहा, ‘‘यह वार्न को अपने इशारों पर नचाने जैसा था.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

शेन वार्न के साथ बहुत कम बल्लेबाज ऐसा कर सकते थे क्योंकि वह बेहद प्रतिभाशाली था. लेकिन कई अवसरों पर सचिन तेंदुलकर ऐसा करता था. ''ली ने कहा कि तेंदुलकर को आउट करने के लिये वार्न कई तरह के वैरीएशन भी अपनाते थे लेकिन भारतीय दिग्गज गेंदबाज के हाथ से गेंद छूटते ही उसका सही अनुमान लगाने में माहिर थे और ऐसे में दुनिया भर के बल्लेबाजों को परेशान करने वाले वार्न उनके सामने नाकाम रहे.


इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘सचिन जिस तरह गेंदबाज के हाथ से गेंद छूटते ही उसे समझ जाता था और भिन्न तरह की गेंदों को खेलने के लिये भिन्न तकनीक का उपयोग करता था वह लाजवाब था। वार्न कई बार हवा में गेंद को दिशा देने की कोशिश करता था तो कई बार नहीं। जब भी वह गेंद में वैरीएशन लाता था कि सचिन उसे समझ लेता था.''

उन्होंने कहा, ‘‘वार्न ने दुनिया भर के अन्य बल्लेबाजों को परेशानी में डाला लेकिन सचिन अन्य बल्लेबाजों की तुलना में गेंद का सही अनुमान लगाता था. वार्न को इससे नफरत थी. वह वापस आकर कहता था कि उसने सचिन को आउट करने के लिये अपनी तरफ से हर संभव प्रयास किये लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाया. ''वार्न 12 टेस्ट मैचों में केवल तीन बार तेंदुलकर को आउट कर पाये थे.

ली ने 2003 मेलबर्न में खेले गये ‘बाक्सिंग डे' टेस्ट मैच का भी जिक्र किया जब उन्होंने पहली बार तेंदुलकर का सामना किया और पहली गेंद पर ही उन्हें विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट के हाथों कैच कराया. उन्होंने कहा, ‘‘मैं तब 22 साल का था जब मुझे लिटिल मास्टर के खिलाफ खेलने का पहला अवसर मिला. मेरी गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर गयी और मुझे लगा कि मैंने अपना काम कर दिया. मुझे टेस्ट मैच की परवाह नहीं थी क्योंकि मैं सचिन तेंदुलकर को आउट करके बहुत खुश था.''

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: विराट कोहली ने कुछ दिन पहले करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.