IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की रोमांचक जीत पर मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का पोस्ट हुआ वायरल

sachin Tendulkar Post after Ind beat Pak: पाकिस्तान के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने छह रन से जीत दर्ज की

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sachin Tendulkar Congratulate Team India on win over pakistan

Sachin Tendulkar on Team India Win vs Pak: न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी स्टेडियम में आईसीसी टी20 विश्व कप मैच में पाकिस्तान पर छह रन से यादगार जीत दर्ज पर सचिन तेंदुलकर (Sachin Teandulkar Congratulate Team India) ने खुशी जताई. जसप्रीत बुमराह के तीन विकेट की बदौलत पाकिस्तान के बल्लेबाजों पर दबाव बना और ऋषभ पंत की जवाबी पारी ने भारत को नासाऊ काउंटी स्टेडियम में संकीर्ण जीत दिलाई. इस जीत से भारत का विश्व कप का सपना अभी भी जिंदा है, क्योंकि अभी दो और ग्रुप चरण के मैच होने बाकी हैं. बारिश के कारण मैच 50 मिनट के देरी से शुरू हुआ था. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. रोहित ने शाहीन शाह अफरीदी के पहले ही ओवर में छक्का जड़ा लेकिन इसके बाद फिर बारिश आ गई थी और आधे घंटे से अधिक समय तक खेल रुका रहा था.

महान भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने एक्स पर लिखा कि न्यूयॉर्क में गेंदबाज "हमारी आंखों का तारा" थे. सचिन ने ट्वीट किया, "भारत बनाम पाकिस्तान, नया महाद्वीप, वही नतीजा. टी20 भले ही बल्लेबाजों का खेल हो, लेकिन न्यूयॉर्क में आज गेंदबाज हमारी आंखों का तारा थे. कितना रोमांचक मैच था! शानदार माहौल और अमेरिका में हमारे शानदार खेल का शानदार प्रदर्शन. भारत ने शानदार खेला. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Farmers Protest: संसदीय पैनल ने MSP की कानूनी गारंटी की सिफारिश की | NDTV India