SA vs IND: दूसरे टेस्ट से विराट कोहली (Virat Kohli) बाहर हैं. चोट के कारण कोहली दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेल रहे हैं. ऐसे में उनकी जगह दूसरे टेस्ट में भारत की कप्तानी केएल राहुल (KL Rahul) कर रहे हैं. दूसरे टेस्ट में भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. बता दें कि कोहली की पीठ में ऐंठन हैं जिसके कारण वो यह टेस्ट मैच नहीं खेल रहे. बता दें कि कोहली ने टेस्ट मैच के आगाज से एक दिन पहले तक टेस्ट मैच के लिए जमकर अभ्यास किया था. लेकिन दूसरे टेस्ट के आगाज के समय यह खबर आई जिसने फैन्स को भी चौंका दिया है
वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 19 जनवरी से शुरू होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला में भी नहीं खेल पाएंगे
पाकिस्तानी स्टार ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा
चोट को लेकर क्या बोले केएल राहुल
विराट कोहली की चोट को लेकर केएल राहुल ने बताया कि कोहली की पीठ में ज्यादा चोट नहीं हैं. अगले टेस्ट तक वो बिल्कुल फिट हो जाएंगे. बता दें कि भारत ने पहला टेस्ट मैच 113 रन से जीता था
भारत की प्लेइंग इलेवन में हनुमा विहारी को जगह
कोहली के बाहर होने के बाद भारतीय प्लेइंग इलेवन में हनुमा विहारी की एंट्री हुई है. भारत दूसरे टेस्ट में 3 तेज गेंदबाजों के साथ उतरा है. वहीं, रहाणे और पुजारा भी अपनी जगह बरकरार रखने में सफल रहे हैं. .
जसप्रीत बुमराह
दूसरे टेस्ट में बुमराह को उपकप्तन नियुक्त किया गया है. इसके अलावा श्रेयस अय्यर पेट में परेशानी के कारण यह टेस्ट मैच नहीं खेल रहे हैं.
दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्कराम, कीगन पीटरसन, रस्सी वैन डेर डूसन, टेम्बा बावुमा, काइल वेरेने (विकेटकीपर), मार्को जेनसेन, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, डुआने ओलिवियर, लुंगी एनगिडी
भारत (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), मोहम्मद सिराज
'विराट विवाद': चेतन शर्मा के बयान के बाद और पकड़ सकता है तूल, जानिए क्या है पूरा सच.