डॉ. शाहीन सईद जिसे अल-फलाह विश्वविद्यालय में कार्यरत पाया गया था, उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शाहीन सईद जमात-उल-मोमिनत की भारतीय शाखा स्थापित करने और कट्टरपंथी महिलाओं की भर्ती का काम संभाल रही थीं शाहीन सईद के परिवार और सहकर्मियों का कहना है कि वह उदारवादी थीं और अक्सर बिना बताए काम से निकल जाती थीं