बांग्लादेश में आम चुनाव और जनमत संग्रह एक ही दिन फरवरी में आयोजित किए जाएंगे, मोहम्मद यूनुस ने ये ऐलान किया. जुलाई चार्टर को लागू करने के लिए जनमत संग्रह कराया जाएगा, जिसमें राजनीतिक और संस्थागत सुधार प्रस्तावित हैं. जनमत संग्रह में मतदाताओं से चार सवाल पूछे जाएंगे, जिनके हां जवाब मिलने पर संवैधानिक सुधार परिषद गठित होगी.