SA vs IND 2nd Test: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सोमवार से जोहांसबर्ग में शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच में पहले दिन के खेल से ज्यादा मेहमान टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के मैच से हटने की चर्चा रही. इसे लेकर अलग-अलग टिप्पणियां आयीं. विराट के हटने पर सनी गावस्कर ने तंज कसा. विराट के ना रहने पर केएल राहुल मैच में कप्तान की भूमिका निभा रहे हैं, तो बुमराह उप-कप्तान की. बहरहाल, विराट के मैच से हटने पर एक और पूर्व दिग्गज संजय मांजरेकर ने हैरान जतायी.
मांजरेकर ने एक निजी वेबसाइट से कहा कि जब मैंने देखा कि राहुल टॉस के लिए आ रहे हैं, तो मैं पूरी तरह से हैरान रह गया क्योंकि विराट ने अपने करियर में बमुश्किल ही कोई टेस्ट छोड़ा है या नहीं खेले हैं. मांजरेकर ने कहा कि दूसरा टेस्ट मैच बहुत ही अहम है क्योंकि भारत दक्षिण अफ्रीकी धरती पर सर्वकालिक पहली सीरीज जीतने के मुहाने पर खड़ा है.
यह भी पढ़ें: सवाल तो अब ऋषभ पंत के लिए भी शुरू हो गए हैं, आंकड़े देख लें
संजय बोले कि मेरे ज़हन में कई विचार आ रहे हैं, लेकिन किस ने सोचा था कि विराट को चोट लग जाएगी क्योंकि वह ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जो शायद ही कभी चोट के चलते कोई टेस्ट मैच से हटे हों. यह देखते हुए कि भारत दक्षिण अफ्रीकी धरती पर भारत इतिहास रचन की कगार पर है, विराट को चोट लगना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. पूर्व बल्लेबाज बोले कि यह वास्तव में बहुत ही आहत करने वाला है और कई पहलुओं से यह स्तब्ध करने वाला है. विराट की वर्तमान फॉर्म के बावजूद उनका मैच से हटना यह भारतीय बल्लेबाजी के लिए झटका है.
यह भी पढ़ें: रबाडा को गेंद करने से केएल राहुल ने रोका, फिर ऐसे दिखाई दरियादिली - Video
केएल राहुल के हालिया प्रदर्शन पर संजय ने कहा कि टेस्ट मैचों की परफॉरमें वास्तव में किसी खिलाड़ी की विश्वसनीयता बढ़ाने में मदद करता है. इसमें दो राय नहीं कि पिछले दिनों केएल राहुल के इंग्लैंड में प्रदर्शन और अब सेंचुरियन में शतक ने उनका टीम में कद ऊंचा किया है. ऐसा रोहित के साथ हुआ और अब केएल राहुल के साथ दिख रहा है. और इसके पीछे इन खिलाड़ियों का इंग्लैंड में किया गया प्रदर्शन है.
VIDEO: 'विराट विवाद': चेतन शर्मा के बयान के बाद और पकड़ सकता है तूल, जानिए क्या है पूरा सच.