रॉस टेलर का सनसनीखेज खुलासा, बेन स्टोक्स न्यूजीलैंड टीम से खेलना चाहते था लेकिन..'

न्यूजीलैंड के दिग्गज क्रिकेटर रहे रॉस टेलर (Ross Taylor) ने हाल ही में अपनी किताब  ब्लैक ऐंड वाइट' (Ross Taylor Autobiography) की वजह से फिर से चर्चा बटोर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
बेन स्टोक्स कीवी टीम की ओर से खेलना चाहते थे लेकिन ..

न्यूजीलैंड के दिग्गज क्रिकेटर रहे रॉस टेलर (Ross Taylor) ने हाल ही में अपनी किताब  ब्लैक ऐंड वाइट' (Ross Taylor Autobiography) की वजह से फिर से चर्चा बटोर रहे हैं. अब उनकी किताब से एक और रोचक बात सामने आई है. दरअसल, टेलर ने अपनी किताब में खुलासा किया है कि बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने इच्छा जताई थी कि वो कीवी टीम की ओर से खेले लेकिन बात सही तरह से नहीं बन पाई जिसके कारण वो इंग्लैंड चले गए. 

अपनी किताब में टेलर ने लिखा है कि, साल 2010 में मैंने स्टोक्स ने पूछा था कि क्या आप न्यूजीलैंड की ओर से खेलना चाहते हैं, जिसपर बेन स्टोक्स ने अपनी दिलचस्पी दिखाई थी. मैंने इसके बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट के सीईओ को एक मैसेज भी भेजा था. अपने सीईओ को बेन स्टोक्स के बारे में बताया था और कहा कि वह काफी अच्छा क्रिकेटर हैं और उसे यहां मौका मिलेगा तो टीम न्यूजीलैंड के लिए काफी अच्छा होगा.  

एशिया कप में बाबर आजम रच सकते हैं इतिहास, रोहित और कोहली का 'विराट' रिकॉर्ड निशाने पर

मेरे मैसेज के जवाब में जस्टिन वॉन (सीईओ) ने मुझे कहा था कि स्टोक्स को पहले न्यूजीलैंड में घरेलू क्रिकेट खेलने होंगे, वहां अच्छा परफॉर्मेंस करने के बाद भी उसके चयन के बारे में सोचा जा सकता है. मैंने फिर जस्टिन को कहा कि यदि आप उसे घरेलू क्रिकेट से शुरूआत करने के लिए कहेंगे तो वह राजी नहीं होगा. जिसका डर था वहीं हुआ. फिर स्टोक्स के साथ जो डील बन रही थी वह आगे नहीं बढ़ पाई. 

Advertisement

बता दें कि अपनी किताब से टेलर ने राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी पर भी कुछ ऐसे खुलासे किए जिसने खूब सुर्खियां बटोरी, टेलर ने किताब में खुलासा किया कि जब वो डक पर आउट हुए तो टीम के मालिक ने उन्हें थप्पड़ मारा था, हालांकि रॉस ने अपनी किताब में यह भी लिखा कि फेंचाइजी के मालिक ने मेरे साथ ऐसा मजाक में किया था कि उनका मकसद सच में मुझे ठेस पहुंचाने का था, मुझे आजतक इस बारे में नहीं पता चला है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें:

* साल 2011 में राजस्थान फ्रेंचाइजी मालिक ने जड़े रॉस टेलर को थप्पड़, कीवी दिग्गज के बड़े खुलासे से पैदा हुए सवाल

Advertisement

Asia Cup 2022: बांग्लादेश ने शाकिब-अल-हसन को बनाया एशिया कप और विश्व कप के लिए कप्तान, टीम का भी किया ऐलान

Advertisement

क्रिकेट के नए 'सिकंदर' से बचकर रहना होगा भारत को, वरना हो जाएगी गुगली

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
NDTV Campaign: पैसा चुकाने के बाद भी घर क्यों नहीं,लोगों ने NDTV से क्या कहा? | Builder fraud cases