Sanjay Manjrekar: "रोहित, द्रविड़, अजित..." मांजरेकर ने T20 विश्व कप पोस्ट में विराट को नहीं दी जगह, सोशल मीडिया पर बुरी तरह हुए ट्रोल

Sanjay Manjrekar on Virat Kohli: संजय मांजरेकर ने रोहित शर्मा एंड कंपनी द्वारा आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद टीम इंडिया के लिए एक भावुक पोस्ट साझा किया. हालांकि, अपनी पोस्ट में उन्होंने कोहली का नाम नहीं लिया.

Advertisement
Read Time: 3 mins
Sanjay Manjrekar: मांजरेकर ने T20 विश्व कप पोस्ट में विराट को नहीं दी जगह

भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने रोहित शर्मा एंड कंपनी द्वारा आईसीसी टी20 विश्व कप  2024 जीतने के बाद टीम इंडिया के लिए एक भावुक पोस्ट साझा किया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मांजरेकर ने टूर्नामेंट में टीम की सफलता के लिए कप्तान रोहित शर्मा, मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर को श्रेय दिया. बता दें, भारत ने साल 2007 में टी20 विश्व कप का खिताब जीता था और उसके बाद से टीम इंडिया कोई टी20 ट्रॉफी नहीं जीत पाई. वहीं भारत ने साल 2013 से कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती थी. ऐसे में टीम इंडिया के लिए यह जीत काफी बड़ी रही.

हालांकि मांजरेकर ने सोशल मीडिया पर जो पोस्ट कि उसमें स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का कोई जिक्र नहीं था. फैंस ने इसे तुरंत इसे नोटिस किया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में 'मैन ऑफ द मैच' चुने गए कोहली को नजरअंदाज करने के लिए क्रिकेटर से कमेंटेटर बने क्रिकेटर की आलोचना की. बता दें, भारत ने फाइनल में विराट कोहली की पारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 171 रनों का लक्ष्य दिया था.

Advertisement

फैंस के निशाने पर आए संजय मांजरेकर

संजय मांजरेकर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा,"रोहित शर्मा, राहुल द्रविड़ और अजीत अगरकर पूर्ण निष्ठावान आपके लोग हैं. बहुत खुश हूं कि उनके पास दिखाने के लिए कुछ था. मेरा दिल उनके साथ है."

Advertisement
Advertisement

भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. हालांकि, टीम की शुरुआत खराब रही थी और टीम ने रोहित, पंत और सूर्या के विकेट सिर्फ 34 के स्कोर पर गंवा दिए थे. लेकिन इसके बाद विराट कोहली ने एक छोर से संभाला और 59 गेंदों में छह चौके और दो छक्कों के दम पर 76 रनों की पारी खेली, जिसके दम पर भारतीय टीम 7 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाने में सफल हुई थी. विराट को उनकी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया था. वहीं मांजरेकर ने अपनी पोस्ट में विराट को जगह नहीं दी, जिसके बाद फैंस उन पर विफर गए.

Advertisement

सोशल मीडिया पर संजय मांजरेकर की पोस्ट पर आए फैंस के रिएक्शन

बात अगर मुकाबले की करें तो भारत से मिले लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम सिर्फ 169 रन ही बना सकी. हेनरिक क्लासेन ने 27 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली थी. जब क्लासेन बल्लेबाजी करते रहे थे, तब लग रहा था कि दक्षिण अफ्रीका आसानी से मुकाबला अपने नाम कर लेगी. लेकिन इसके बाद हार्दिक पांड्या ने आकर उनको आउट किया और भारत ने मैच में पलटवार करते हुए रनों पर लगाम लगाया.

हार्दिक के पलटवार के बाद बुमराह और अर्शदीप ने टीम इंडिया को मैच में वापसी करवाई. दक्षिण अफ्रीका को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन चाहिए थे और हार्दिक ने इस ओवर की पहली ही गेंद पर डेविड मिलर को पवेलियन की राह दिखाकर भारत के लिए जीत सुनिश्चित कर दी थी. हार्दिक ने अपने आखिरी ओवर में सिर्फ 8 रन दिए और भारत को जीत दिला दी.

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: ICC ने चुनी टीम ऑफ द टूर्नामेंट, रोहित-हार्दिक समेत इन भारतीय को मिली जगह, इन्हें बनाया कप्तान

यह भी पढ़ें: ये 3 खिलाड़ी लेंगे टीम इंडिया में विराट की जगह, कोहली की कतई नहीं अखरेगी कमी

Featured Video Of The Day
Worli Hit and Run Case: वर्ली में BMW कार से एक दंपती को रौंदा, Shiv Sena नेता समेत दो लोग Arrest
Topics mentioned in this article