Rohit Sharma: आखिरी ओवर में एक्शन मोड में नज़र आये रोहित के इस फैसले ने पलट दी बाज़ी, देखते रहे हार्दिक, तस्वीर हुई वायरल

Rohit Sharma in Last Over vs PBKS: मुंबई सात मैच में तीन जीत से सातवें पायदान पर पहुंच गया जबकि सात मैचों में पांचवीं हार के बाद पंजाब नौवें स्थान पर खिसक गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rohit Sharma Field Setting in Last over vs PBKS

Rohit Sharma Last Over Field Placement: मुंबई इंडियन्स ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में गुरुवार को यहां पंजाब किंग्स को बेहद रोमांचक मुकाबले में नौ रन से हराया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीतकर पंजाब किंग्स ने पहले गेंदबाज़ी का फैसलें करते हुए मुंबई को बल्लेबाज़ी का न्योता दिया जिसके बाद मुंबई ने सूर्यकुमार यादव की 53 गेंद में 78 रन की आक्रामक पारी से सात विकेट पर 192 रन बनाने के बाद पंजाब को 19.1 ओवर में 183 रन पर आउट कर दिया. इस जीत से मुंबई सात मैच में तीन जीत से सातवें पायदान पर पहुंच गया जबकि सात मैचों में पांचवीं हार के बाद पंजाब नौवें स्थान पर खिसक गया.

आखिरी ओवर में हुआ कुछ ऐसा 

मुंबई इंडियंस के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स को 14 रन के निजी स्कोर पर चार झटके लग चुके थे जिसके बाद पंजाब किंग्स को एक बड़ी साझेदारी की जरूरत थी जो शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा के बीच हुई, आशुतोष और शशांक सिंह (25 गेंद में 41 रन) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से टीम को जीत कर दहलीज तक पहुंचा दिया था. आशुतोष ने अपनी पारी में सात शानदार छक्के और दो चौके लगाये. उन्होंने आठवें विकेट के लिए हरप्रीत बराड़ (21) के साथ 32 गेंद में 57 रन की साझेदारी की.

शशांक ने भी तीन अहम साझेदारियां कर पंजाब के लिए मंच तैयार किया. उन्होंने पांचवें विकेट के लिए हरप्रीत सिंह (13) के साथ 28 गेंद में 35, जितेश शर्मा (नौ) के साथ छठे विकेट के लिए 15 गेंद में 28 और आशुतोष के साथ 17 गेंद में 34 रन जोड़े, मुकाबला तब जा कर अंतिम ओवर में पंहुचा और पंजाब किंग्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 12 रनों की दरकार थी और 1 विकेट शेष था. मुंबई इंडियन के कप्तान हार्दिक ने आकाश मधवाल को गेंदबाज़ी की जिम्मेदारी सौपी, लेकिन उसके बाद मुंबई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा, आकाश मधवाल और हार्दिक के साथ फील्ड सेटिंग करते हुए नज़र आये.

Advertisement
Advertisement
Advertisement

रोहित शर्मा ने मोहम्मद नबी को डीप कवर पर भेजा और उसके बाद आखिरी ओवर की पहली गेंद वाइड करार दी गई लेकिन उसकी अगली ही गेंद पर रबाडा ने डीप कवर पर खड़े नबी के पास गेंद को खेल दिया और पहले रन के बाद दूसरा रन चुराने के चक्कर में भागे लेकिन नबी ने गेंद ईशान किशन की ओर फेका और रबाडा रन आउट हो गए और मुंबई ने मुकाबले को 9 रनों से जीत लिया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
"हमारे देश में संविधान ही सर्वोच्च है..." NDTV इंडिया संवाद कार्यक्रम में बोले संतोष कुमार