चौंकाते हुए इस बल्लेबाज ने जड़ा IPL 2025 का सबसे लंबा छक्का, टॉप-5 लिस्ट में दो भारतीय

List of Biggest Sixes Of IPL 2025: ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने मैच में 45 गेंद पर 77 रन की नाबाद पारी खेली, अपनी पारी के दौरान जडेजा ने दो छक्के भी लगाए. जडेजा ने 8 चौके भी लगाने में सफलता हासिल की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Biggest Six Of IPL 2025 So Far

Ravindra Jadeja Smashes Biggest Six Of IPL 2025: आईपीएल 2025 के 52वें मुकाबले में RCB ने CSK को एक बेहद रोमांचक मुकाबले में 2 रन से हरा दिया. शनिवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 213 रन बनाए, जिसके जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 211 रन ही बना सकी. भले ही सीएसके को हार का सामना करना पड़ा लेकिन टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने मैच में 45 गेंद पर 77 रन की नाबाद पारी खेली, अपनी पारी के दौरान जडेजा ने दो छक्के भी लगाए. जडेजा ने 8 चौके भी लगाने में सफलता हासिल की. वहीं, इस दौरान जडेजा ने आईपीएल 2025 का सबसे लंबा छक्का भी लगाने का कमाल कर दिखाया.

सीएसके के 17वें ओवर में लुंगी एनगिडी ने एक फुल-टॉस गेंद फेंकी जिसे जडेजा ने डीप स्क्वायर-लेग की ओर हवाई शॉट मारा जो स्टेडियम की छत तक पहुंच गया.  जडेजा का यह छक्का 109 मीटर की दूरी तय करते हुए स्टेडियम की छत तक जा पहुंचा था. 109 मीटर का छक्का लगाकर जडेजा ने आईपीएल 2025 का सबसे लंबा छक्का लगाने का कमाल कर दिखाया. जडेजा अब सनराइजर्स हैदराबाद के हेनरिक क्लासेन से आगे निकल गए हैं, जिन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 107 मीटर का छक्का लगाया था.

Advertisement

आईपीएल 2025 में सबसे लंबा छक्का लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज (Biggest Sixes Of IPL 2025)

रैंकबल्लेबाजटीमबनामदूरी
1रविंद्र जडेजासीएसकेआरसीबी109 मीटर
2हेनरिक क्लासेनSRHMI107 मीटर
3आंद्रे रसेलकेकेआरदिल्ली कैपिटल्स106 मीटर
4अभिषेक शर्माSRHपंजाब किंग्स106 मीटर
5फिल साल्टआरसीबीगुजरात टाइटंस105 मीटर

दूसरी और आईपीएल के 52वें मैच में आरसीबी ने सीएसके को दो रन से हरा दिया. आरसीबी के यश दयाल ने  आखिरी ओवर में कमाल की गेंदबाजी कर बेंगलुरु को शानदार जीत दिला दी. आखिरी ओवर में सीएसके को 6 गेंदों पर जीत के लिए 15 रन चाहिए थे लेकिन यश दयाल ने आखिरी ओवर में धोनी को आउट कर मैच का पासा ही पलट कर रख दिया और आखिरी में आरसीबी दो रन से मैच जीतने में सफल हो गई. 

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack New Video: पहलगाम हमले के बाद का नया वीडियो आया सामने | Breaking News