भारतीय क्रिकेट टीम (India National Cricket Team) के 59 वर्षीय पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) के कार्यकाल में भारतीय टीम ने कई बुलंदियों को छुआ. शास्त्री और कोहली की जुगलबंदी का ही कमाल था कि टीम इंडिया ने बीते कुछ सालों में रेड बॉल क्रिकेट में लगभग हर देशों में फतह हासिल की. बतौर कोच शास्त्री के कार्यकाल में भारतीय टीम ने कुल 43 टेस्ट मुकाबले खेले. इस दौरान टीम को 25 मुकाबलों में जीत मिली, जबकि महज 13 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा. इसके अलावा भारतीय टीम ने पांच मैच ड्रा करवाए.
रेड बॉल क्रिकेट के अलावा वाइट बॉल क्रिकेट में भी उनकी देखरेख में टीम इंडिया ने अपना वर्चस्व क्रिकेट के मैदान में बढाया. बतौर कोच शास्त्री के कार्यकल में भारतीय टीम ने कुल 79 वनडे मुकाबले खेले. इस दौरान टीम को 53 मुकाबलों में जीत मिली जबकि महज 23 मुकाबलों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा. इसके अलावा दो मैच टाई रहे.
NZ vs AUS Final मुकाबले से पहले दिग्गजों ने रखी राय, पढ़ें क्या कुछ कहा
टेस्ट और वनडे क्रिकेट के अलावा भारतीय टीम ने उनकी निगरानी में कुल 68 T20I इंटरनेशनल मुकाबले खेले. इस दौरान भारतीय टीम को 44 मुकाबलों में जीत नसीब हुई, जबकि 20 मुकाबलों में शिकस्त खानी पड़ी. इसके अलावा दो मैच टाई रहे.
शास्त्री की देखरेख में भारतीय टीम ने लगभग हर मुकाम हासिल किया, लेकिन वह आईसीसी का कोई बड़ा खिताब जीतने में नाकामयाब रहे. पूर्व भारतीय कोच को इस बात का मलाल जीवन भर रहेगा.
IND vs NZ Test Series: कॉनवे की जगह इस कीवी स्टार को भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में मिली जगह
आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC Men's T20 World Cup 2021) शास्त्री का भारतीय टीम के लिए बतौर कोच आखिरी मुकाबला रहा. दरअसल टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही उन्होंने ऐलान कर दिया था कि वह T20 वर्ल्ड कप के बाद इस पद से रिटायरमेंट लेंगे. वहीं उनकी रिटायरमेंट के बाद भारतीय पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को भारतीय टीम का अगला मुख्य कोच नियुक्त किया गया है.
पूर्व भारतीय कोच ने अपने रिटायरमेंट के कुछ दिन बाद ट्वीट करते हुए लिखा है, 'अब एहसास हुआ है...इस अद्भुत यात्रा का हिस्सा बनाने के लिए शुक्रिया. मैं जब तक क्रिकेट देखने में सक्षम रहूंगा तब तक इन यादों को संजोकर रखूंगा और भारतीय टीम को सपोर्ट करता रहूंगा.'
AUS VS NZ: विलियम्सन ज्यादा हुनरमंद लेकिन किसका पलड़ा रहेगा भारी?
.