IND vs ENG: जडेजा OUT or NOT OUT ? रवि शास्त्री के रिएक्शन ने मचाई सनसनी

Ravi Shastri  reaction viral: मैच में जो रूट ने अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाया और 4 विकेट लेने में सफल रहे. टेस्ट में भारत के खिलाफ गेंदबाज के तौर पर रूट का यह सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस हैं. पहली पारी में भारतीय टीम 436 रन पर आउट हो गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Ravi Shastri  react on it: जडेजा के रिएक्शन ने मचाई सनसनी

Ravi Shastri reaction viral: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच (IND vs ENG)  में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)  शतक से चूक गए और 87 रन बनाकर जो रूट (Joe Root vs Jadeja) की फिरकी में फंसकर LBW आउट हो गए हैं. बता दें कि जडेजा के LBW आउट दिए जाने को लेकर बवाल मच दिया. दरअसल, जडेजा ने LBW आउट दिए जाने के बाद DRS लिया था, ऐसे में टीवी रप्ले में देखा गया तो यह पता लगाना मुश्किल हो गया था कि गेंद पहले बल्ले पर लगी है या फिर पैड पर. लेकिन थर्ड अंपायर ने संदेह का लाभ बल्लेबाज को न देते हुए गेंदबाज को दिया और फैसला अंंपायर कॉल के जरिए दिया. जिसके कारण जडेजा मैदानी अंपायर के द्वारा LBW आउट दिए जाने के बाद अंपायर कॉल के जरिए आउट दिए गए. वहीं, जैसे ही यह फैसला आया फैन्स हैरान रह गए. 

इसके बाद कमेंट्री कर रहे रवि शास्त्री ने भी जडेजा के विकेट पर रिएक्ट किया और इसे सही फैसला बताया. कमेंट्री के दौरान रवि शास्त्री ने सीधे तौर पर कहा कि "अगर मैदानी अंपायर ने आउट नहीं दिया होता तो थर्ड अंपायर जडेजा को संदेह का लाभ देते हुए नॉट आउट करार देते लेकिन यहां मैदानी अंपायर ने जडेजा को आउट दिया था, यही कारण था कि जड्डू को पवेलियन जाना पड़ा." बता दें  कि जडेजा ने 87 रन की पारी खेली  अपनी पारी में उन्होंने 180 गेंद का सामना किया जिसमें 7 चौके और 2 छक्के लगाने में सफल रहे. दरअसल, दूसरे दिन का खेल खत्म हुआ था तो जडेजा 81 रन बनाकर नाबाद थे लेकिन तीसरे दिन जडेजा अपनी पारी में ज्यादा रन नहीं जोड़ सके.

यह भी पढ़ें: 

Ranji Trophy 2024: मनोज तिवारी का बड़ा रिकॉर्ड, कारनामा करने वाले बंगाल के केवल चौथे बल्लेबाज बने

तन्मय अग्रवाल ने रचा इतिहास, फर्स्ट क्लास क्रिकेट का सबसे तेज तिहरा शतक जड़ डाला, बन गए 5 बड़े रिकॉर्ड

Advertisement

Advertisement

मैच में जो रूट ने अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाया और 4 विकेट लेने में सफल रहे. टेस्ट में भारत के खिलाफ गेंदबाज के तौर पर रूट का यह सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस हैं. पहली पारी में भारतीय टीम 436 रन पर आउट हो गई थी. भारत ने इंग्लैंड पर पहली पारी के आधार पर 180 रन की बढ़त ली थी. बता दें कि इंग्लैंड अपनी पहली पारी में 246 रन ही बना सका था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
INS Surat, INS Nilgiri, INS Vaghsheer: 3 नए युद्धपोत से ऐसे जुड़ी है आपकी जिंदगी, क्या बोले PM Modi