बजट 2026 में पार्ट-B अब केवल टैक्स नहीं, बल्कि विकसित भारत के दीर्घकालिक आर्थिक विजन का रोडमैप होगा. मुख्य फोकस सेक्टर्स- इंफ्रास्ट्रक्चर, मेन्युफैक्चरिंग, एफडीआई, रोजगार, कौशल और ग्लोबल सप्लाई चेन. यह 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा करने का गाइडलाइन देगा. इसमें नीति, निवेश व संरचनात्मक सुधार होंगे.