यह सही है कि हालिया समय में राष्ट्रीय चयन समिति ने पारी की शुरुआत के लिए कई ओपनरों को ट्राई किया है. रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुबमन गिल सहित कई बल्लेबाजों को पारी की शुरुआत के लिए आजमाया गया है, तो वहीं और भी कई युवा हैं, जो दस्तक दे रहे हैं, लेकिन गुजरे आईपील में पहले संस्करणों के मुकाबले ज्यादा कॉन्फिडेंस दिखाने वाले लेफ्टी यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने भी अब खुद को इस रेस में शामिल कर लिया है. मुंबई का जारी रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचना तय लग रहा है. और अपने संदेश को मजबूत करने के लिए जयसवाल के पास एक मौका और है. और अगर इस मुकाबले में भी वह कुछ ऐसा ही कर देते हैं, तो इस लेफ्टी बल्लेबाज के दावा और ज्यादा मजबूत हो जाएगा.
दरअसल बात यह है कि जयसवाल ने जारी रणजी ट्रॉफी क्वार्टरफाइनल में उत्तर प्रदेश के खिलाफ पहली पार में शतक जड़ा, तो वहीं वह तीसरे दिन के खेल की समाप्ति पर 35 रन बनाकर पिच पर जमे हुए हैं. मतलब शतक फिर से आ सकता है. लेकिन बात कुछ और ही है. और बात यह है कि जयसवाल ने क्वार्टरफाइनल में भी उत्तराखंड के खिलाफ 103 रन बनाए थे. और अब यशस्वी के पास लगातार तीसरी पारी में शतक जड़ने का मौका है.
अगर वह मैच के चौथे दिन यह कारनामा कर देंगे, तो यह राष्ट्रीय चयन समिति के लिए उनके संदेश में और वजन आ जाएगा. और यह भी न भूलें कि इसके बाद फाइनल मुकाबला भी खेला जाना है. बात यह है कि जयसवाल यह मजबूती के साथ कहते दिख रहे हैं कि वह टेस्ट टीम में बतौर ओपनर दरवाजा ठोकने के लिए तैयार हैं. हालांकि, अब उनके मुकाबले की शुरुआत मुंबई के कप्तान पृथ्वी शॉ से काफी हद तक होनी शुरू हो गयी है. लगातार दो शतकों के साथ.
औसत ही रहा आईपीएल में प्रदर्शन, लेकिन....
जयसवाल ने गुजरे आईपीएल में राजस्थान के लिए 10 ही मुकाबले खेले. पिछले सेशन के मुकाबले पृथ्वी का औसत लगभग एक ही ज्यादा रहा. जहां साल 2021 में पृथ्वी ने 10 मैचों में 24.90 के औसत से 249 रन बनाए थे, तो इस साल उन्होंने बतौर ओपनर 25.80 के औसत से 258 रन बटोरे. पिछली बार एक अर्द्धशतक था, तो इस बार दो, लेकिन अंतर यहां कॉन्फिडेंस का दिखा. इस साल जब जयसवाल ड्रॉप होकर फिर से राजस्थान के लिए खेले, तो उनके भीतर कॉन्फिडेंस, एश्योरेंस और शॉट चयन को लेकर स्पष्टता कहीं बेहतर दिखायी पड़ी और यह अभी तक जारी है. और अगर जयसवाल ने ऐसी ही फॉर्म बरकरार रखी है, तो वह तेजी से "मंजिल" तक पहुंच जाएंगे.
यह भी पढ़ें:
* ""ICC ODI Ranking: वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान की बड़ी उपलब्धि, पहली बार हुआ ऐसा, सोशल मीडिया पर छाए इमाम
* दो अलग-अलग भारतीय क्रिकेट टीम बनाने पर काम किया जा रहा है: जय शाह
* "ICC ODI Ranking: इंजमाम के भतीजे इमाम-उल-हक की वनडे रैंकिंग में बड़ी छलांग, कोहली को पछाड़कर कब्जायी यह पायदान
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe